होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Oats Manchurian Recipe: वेट लॉस के दौरान स्नैक में बनाएं लो फैट ओट्स मंचूरियन, जानें रेसिपी

12:56 PM Aug 20, 2022 IST | Pooja Attri
Advertisement

नई दिल्ली: मंचूरियन एक बहुत ही फेमस चाइनीज फूड है इसको लोग खूब स्वाद से खाना पसंद करते हैं। इसका नाम सुनते ही आपके मुंह में पानी आ गया होगा। वैसे तो मंचूरियन की बाजार में आपको कई वैराईटीज मिल जाती है जैसे पत्तागोभी मंचूरियन या वेज मंचूरियन आदि। लेकिन क्या कभी आपने ओट्स मंचूरियन ट्राई किये हैं? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए ओट्स मंचूरियन बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। अगर आप हेल्थ कॉन्शियस हैं या एक ही तरह का मंचूरियन खाकर बोर हो गए हैं तो ये रेसिपी आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है, तो चलिए जानते हैं ओट्स मंचूरियन बनाने की रेसिपी-

Advertisement

ओट्स मंचूरियन बनाने की सामग्री-
-100 ग्राम ओट्स
-1 प्याज कटा हुआ
-1/2 चम्मच अदरक पेस्ट
-1/2 चम्मच लहसुन- पेस्ट
-2 चम्मच पत्ता गोभी
-1/2 गाजर
-1/2 शिमला मिर्च
-स्वादानुसार नमक
-2 हरी मिर्च
-1 चम्मच चावल का आटा
-1 चम्मच सोया सॉस
-1 चम्मच चिली सॉस
-1/2 चम्मच टोमैटो सॉस
-1 चम्मच तेल
-1/2 चम्मच सिरका

ओट्स मंचूरियन बनाने की रेसिपी-
इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले ओट्स को लेकर पानी में थोड़ी देर भिगोकर रख दें।
फिर आप सारी सब्जियों को लेकर बारीक़ काट लें।
इसके बाद आप इन कटी सब्जियों में ओट्स और चावल का आटा डालें और अच्छे से मिला लें।
फिर आप इस मिक्टर को लेकर छोटे-छोटे बॉल्स बना लें। इस बत का ध्यान रहें कि ये बॉल्स ज्यादा सोफ्ट नहीं होना चाहिए।
इसके बाद आप एक बेकिंग ट्रे लेकर उसमें बॉल्स को रखें और करीब 8-10 मिनट तक बेक कर लें।
फिर आप इनको दोनों तरफ से सुनहरा होने तक अच्छी तरह से पका लें।
इसके बाद आप एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें।
फिर आप इसमें अदरक-लहसुन पेस्ट और कुछ हरी सब्जियों को डालें और अच्छे से भून लें।
इसके बाद आप इसमें सिरका, नमक और सॉस डालें।
फिर आप इनको थोड़ी देर पकाकर मंचूरियन बॉल्स को डालें और कुछ देर और पका लें।
अब आपके ओट्स मंचूरियन बनकर तैयार हो चुके हैं।

(aardvarkisrael.com)

Advertisement

Open in App
Advertisement
Tags :
Breakfast RecipesCooking hacksCooking TipsEasy RecipesHealthy BreakfastHealthy FoodHealthy SnackHow To Make Oats ManchurianKitchen HacksKitchen TipsKitchen tricksoatsOats BenefitsOats Manchurian RecipeOats Manchurian Recipe In HindiQuick and Easy RecipesRecipe Of The DaySnack FoodSnack Recipes
Advertisement
Advertisement