Bihar News: डांसर की मांग भर माना था वाइफ, ससुर ने बर्बाद की लाइफ, बहु मानने से इनकार
Bihar Dancer Viral Video: इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है, हर तरफ से शहनाइयां बजने की आवाजें आ रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़के ने स्टेज डांसर की सबसे सामने मांग भर दी। अनोखी प्रेम कहानी सुर्खियों में बनी हुई है। लेकिन अब इस शादी की सच्चाई भी सामने आ गई है कि वो कोई कपल नहीं थे बल्कि धोखे में शादी हो गई, लेकिन अब ससुर ही असुर बन गए और उन्होंने उस लड़की को अपने घर की बहू मानने से इंकार कर दिया। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।
कब हुई थी ये शादी
ये शादी वैसे तो सरस्वती पूजा वाले दिन हुई थी, जब स्टेज परफॉर्मेंस के लिए नर्तकी आई थी। अचानक से एक लड़का स्टेज पर आया और उसने लड़की की मांग में सिंदूर डाल दिया। लड़की ने बताया कि वो उसे पहले से नहीं जानती थी, बल्कि उसी दिन उसने उसे देखा था। लड़की ने बताया कि वो उस समय नशे में था, जब उसने उसकी मांग में सिंदूर भरा।
यह भी पढ़ें:Stage 4 cancer की पेशेंट थी, पीरियड बता किया इलाज, डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही
लड़के के पिता नहीं मानते बहू
अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें स्टेज डांसर ने कहा कि लड़के के ससुर ने उसे अपनी बहू मानने से इंकार कर दिया है। वो लड़का जबरन तो हरकत कर बैठा, लेकिन उन्हें बांग्लादेशी कहकर ट्रोल किया जा रहा है, जबकि वो बिहार की रहने वाली है। इस घटना के बाद से ही लड़के और उसके परिवार वालों ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया है।
जिद में आई स्टेज डांसर
पारो नाम की स्टेज डांसर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें उसने बताया कि ससुर जी चाहे कितनी ही जिद कर लें, वो उन्हें मना कर रहेंगी। ससुर जी और उनके परिवार वालों को पारो को अपनाना ही होगा। यूजर्स भी सोशल मीडिया पर लड़के और उसके परिवार वालों से बोल रहे हैं कि पारो को बहू और पत्नी का दर्जा मिलना चाहिए, क्योंकि इसमें उसकी कोई गलती नहीं है। सभी उसके सपोर्ट में आ गए हैं।
यह भी पढ़ें: मैच से पहले स्टेडियम में कैसे लगी आग? झुलसे 30 से ज्यादा लोग, केरल में हादसा