whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bihar News: डांसर की मांग भर माना था वाइफ, ससुर ने बर्बाद की लाइफ, बहु मानने से इनकार

Bihar Dancer Viral Video: बिहार में शादियों का सीजन चल रहा है, इसी दौरान एक अजीब शादी की खबर सामने आई है जिसमें नशे में एक आदमी ने महिला डांसर की स्टेज पर चढ़ मांग भर दी। अब न तो वो आदमी उसे पत्नी मानने को तैयार है और न ही ससुर उसे बहू के रूप में स्वीकार कर रहे हैं। महिला ने भी ठान लिया की वो तो उन्हें मना कर रहेगी।
07:52 AM Feb 19, 2025 IST | Hema Sharma
bihar news  डांसर की मांग भर माना था वाइफ  ससुर ने बर्बाद की लाइफ  बहु मानने से इनकार
Bihar Dancer Viral Video

Bihar Dancer Viral Video: इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है, हर तरफ से शहनाइयां बजने की आवाजें आ रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़के ने स्टेज डांसर की सबसे सामने मांग भर दी। अनोखी प्रेम कहानी सुर्खियों में बनी हुई है। लेकिन अब इस शादी की सच्चाई भी सामने आ गई है कि वो कोई कपल नहीं थे बल्कि धोखे में शादी हो गई, लेकिन अब ससुर ही असुर बन गए और उन्होंने उस लड़की को अपने घर की बहू मानने से इंकार कर दिया। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।

Advertisement

कब हुई थी ये शादी

ये शादी वैसे तो सरस्वती पूजा वाले दिन हुई थी, जब स्टेज परफॉर्मेंस के लिए नर्तकी आई थी। अचानक से एक लड़का स्टेज पर आया और उसने लड़की की मांग में सिंदूर डाल दिया। लड़की ने बताया कि वो उसे पहले से नहीं जानती थी, बल्कि उसी दिन उसने उसे देखा था। लड़की ने बताया कि वो उस समय नशे में था, जब उसने उसकी मांग में सिंदूर भरा।

Advertisement

यह भी पढ़ें:Stage 4 cancer की पेशेंट थी, पीरियड बता किया इलाज, डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही

Advertisement

लड़के के पिता नहीं मानते बहू

अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें स्टेज डांसर ने कहा कि लड़के के ससुर ने उसे अपनी बहू मानने से इंकार कर दिया है। वो लड़का जबरन तो हरकत कर बैठा, लेकिन उन्हें बांग्लादेशी कहकर ट्रोल किया जा रहा है, जबकि वो बिहार की रहने वाली है। इस घटना के बाद से ही लड़के और उसके परिवार वालों ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया है।

जिद में आई स्टेज डांसर

पारो नाम की स्टेज डांसर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें उसने बताया कि ससुर जी चाहे कितनी ही जिद कर लें, वो उन्हें मना कर रहेंगी। ससुर जी और उनके परिवार वालों को पारो को अपनाना ही होगा। यूजर्स भी सोशल मीडिया पर लड़के और उसके परिवार वालों से बोल रहे हैं कि पारो को बहू और पत्नी का दर्जा मिलना चाहिए, क्योंकि इसमें उसकी कोई गलती नहीं है। सभी उसके सपोर्ट में आ गए हैं।

यह भी पढ़ें: मैच से पहले स्टेडियम में कैसे लगी आग? झुलसे 30 से ज्यादा लोग, केरल में हादसा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो