यूपी के बुलंदशहर में बम की तरह फटी मारुति वैन, देखें Video
Maruti Van Blast Video: आजकल हर कोई अपनी जिंदगी में आराम पाने के लिए गाड़ी या बाइक खरीदता है। इससे लंबा सफर भी आसान हो जाता है। इस बीच आए दिन गाड़ियों के एक्सीडेंट की खबरें खूब सुनने में आती हैं लेकिन क्या आपने कभी गाड़ी में खड़े-खड़े आग लगते देखा है? गाड़ी में आग लगते ही ऐसा कुछ हुआ कि देखने वाले इधर-उधर भागने लगे।
आपको बता दें कि यह मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का है जहां एक जगह पर कड़ी मारुती वैन में अचानक आग लग गई। मामला यहीं तक नहीं थमा बल्कि गाड़ी में जोरदार धमाका हुआ जैसे बम फटा हो। देखते-ही-देखते वैन के परखच्चे उड़ गए और आसपास के लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।
गर्मी से भी लगती है गाड़ी में आग
अगर आप भी अपनी गाड़ी को गर्मियों में बाहर खड़ा करते हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए क्योंकि आपकी एक गलती से गाड़ी बम की तरह फैट सकती है।
- अगर आप भी गाड़ी से उतरने के दौरान सीट पर ही खाली पानी की बोतल भूल जाते हैं तो बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। सीधी धूप पड़ने पर पानी की खाली बोतल लैंस का काम करती है जिससे सीट कवर जलने का खतरा होता है।
- गाड़ी के बोनट में फ्यूज कैपेसिटी का बॉक्स चेक करें। अगर मॉडिफिकेशन के दौरान आप ज्यादा कैपेसिटी का डिवाइस गाड़ी में इंस्टॉल करवाते हैं तो गाड़ी को आग के गोले में बदल सकती है।
- सिगरेट को जलाने के लिए लोग लाइटर का यूज करते हैं। कई बार जल्दबाजी में लाइटर गाड़ी के अंदर ही भूल जाते हैं। तेज धूप पड़ने और गर्मी के कारण लाइटर में ब्लास्ट हो जाता है और गाड़ी में आग लग सकती है।
इनपुट- शाहनवाज
यह भी पढ़ें: Flavoured Condom का नशा कर रहे युवा, बढ़ती मांग देख हैरान दुकानदार?