whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

गैराज में खड़ी MG Windsor की हुई भीषण टक्कर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

MG Windsor crash: सोशल मीडिया पर कार हादसे का ये वीडियो वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर कमेंट कर उसे चलाने वाले के बारे में सवाल कर रहे हैं।
11:14 PM Feb 05, 2025 IST | Amit Kasana
गैराज में खड़ी mg windsor की हुई भीषण टक्कर  सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

MG Windsor crash: सोशल मीडिया पर अक्सर सड़क चलते गाड़ियों की टक्कर होने के वीडियो वायरल होते हैं। लेकिन इस बार गैराज में आई कार का एक्सीडेंट होने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल है। चंद सेकंड के इस वीडियो को लोग जमकर देख रहे हैं। दरअसल, गैराज में खड़ी एक कार अचानक तेज स्पीड में चलती है और फिर सड़क पर आवाजाही कर रहे वाहनों से जा टकराती है।

Advertisement

नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो

MG Windsor crash
byu/UseSimilar3989 inCarsIndia

कार के पास आकर रुकती है एक स्कूटी

दरअसल, किसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म reddit पर ये वीडियो पोस्ट की है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो मैंगलोर की है। यहां एक गैराज में MG Windsor वॉशिंग और अन्य काम के लिए आई थी। वीडियो के अनुसार कार के पास स्कूटी सवार एक युवक आकर रुकता है। युवक कार के बैठे किसी शख्स से बात करता हुआ दिख रहा है।

Advertisement

अचानक कार स्पीड में आगे बढ़ी और सड़क पर आवाजाही कर रहे वाहनों से जा भिड़ी

जानकारी के अनुसार अभी कार में बैठा शख्स स्कूटी सवार युवक से बात ही कर रहा था कि अचानक कार तेज गति में आगे बढ़ जाती है। कार ड्राइवर उसे कंट्रोल करने का काफी प्रयास करता है, लेकिन कार रुकती नहीं और कुछ मीटर आगे बढ़ने के बाद सड़क पर आवाजाही कर रहे तेज रफ्तार वाहनों से जा भिड़ती है।

Advertisement

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, लोग कर रहे कमेंट

वायरल वीडियो गैराज में लगे सीसीटीवी कैमरे की है। चंद सेकंड की इस वीडियो में ये कार हादसा कैद हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग जमकर इस वीडियो को देख रहे हैं। वीडियो पर कमेंट कर हादसे पर दुख जता रहे हैं और ड्राइवर के बारे में पूछ रहे हैं। कुछ घंटों में ही बड़ी संख्या में लोग इस वीडियो को देख चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 501km की रेंज, 74999 रुपये कीमत, Ola की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Roadster X लॉन्च

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो