चलती स्कूटी पर ऐसी हरकतों से चालान कटना तय, रील देखते ही एक्शन में आई पुलिस
UP Police Action On Bike Stunt : रील और गर्मी में एक समानता है, बहुत से लोग दोनों से परेशान है। रील बनाने वाले लोग अपनी और दूसरों की जान की परवाह किए बिना कहीं भी रील बनाना शुरू कर देते हैं। इस ना सिर्फ दूसरों को परेशानी होती है बल्कि कई बार पुलिस को कार्रवाई भी करनी पड़ती है। एक शख्स ने चिलचिलाती गर्मी में स्कूटी चलाते वक्त नहाने की रील बनाई और सोशल मीडिया पर शेयर कर दी, जिसके बाद पुलिस एक्टिव हो गई है।
मुरादाबाद का वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि मामला मुरादाबाद का है। यहां के दो लड़कों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों लड़के एक स्कूटी पर सवार हैं और चलती स्कूटी पर अलग-अलग जगहों पर नहा रहे हैं और इसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं। दोनों लड़कों की हरकतों को देखने के बाद सड़क चलते लोग हैरान दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो को मुरादाबाद की अलग- अलग सड़कों पर और बाजार में रिकॉर्ड किया गया है। गर्मी में दोनों लड़के चलती बाइक पर नहा रहे हैं। इस वीडियो को देखकर जहां लोग हसंते और हैरानी जताते दिखाई दिए तो वहीं अब पुलिस इन लड़कों की तलाश कर रही है और इन पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।
पुलिस ने लिया एक्शन
पुलिस ने बताया गया कि गाड़ी का चालान कर दिया गया है लेकिन इन लड़कों पर भी कोई कार्रवाई होगी या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है। वीडियो देखने के बाद लोगों का कहना है कि आज कल के बच्चों पर रील का नशा किस कदर हावी हो चुका है कि वह जानते हैं कि गैरकानूनी काम कर रहे हैं, इसके बावजूद अपना वीडियो रिकॉर्ड करवा रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इन लड़कों को शायद कानून का डर ही नहीं है।
यह भी पढ़ें : बाइक पर बेवजह स्टीकर्स लगाने वाले सावधान, ऐसे कटेगा चालान, होगा तगड़ा नुकसान
लोगों के कमेंट्स
एक अन्य ने लिखा कि वैसे देखा जाए तो गर्मी इतनी अधिक है कि दिन में बाइक से इसी तरह सफर करना ही ठीक है, अगर पुलिस चालान ना करें। एक अन्य ने लिखा कि ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने की वजह से सबसे अधिक दुर्घटनाएं होती हैं, नियमों के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।