मशहूर रेस्टोरेंट के किचन की सफाई का ऐसा वीडियो वायरल, मालिक को देनी पड़ी सफाई
Mumbai Restaurant Viral Video : सोशल मीडिया पर मुंबई के एक जाने-माने रेस्टोरेंट का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कर्मचारी खाना बनाने वाले सामान से नाले सफाई करते दिखाई दे रहा है। लोगों का कहना है कि अगर मुंबई के इतने बड़े रेस्टोरेंट का ये हाल है तो छोटे रेस्टोरेंट में क्या होता होगा? इस मामले पर लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। हालांकि अब होटल के मालिक ने सफाई दी है।
कर्मचारी ने फ्राइंग नेट की सफाई
मुंबई के कुर्ला वेस्ट एलबीएस रोड पर कल्पना थिएटर के पास इस्तांबुल दरबार नाम का एक होटल है। जिसमें कहा जाता है कि बहुत टेस्टी खाना मिलता है। इस होटल का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें रेस्टोरेंट कर्मचारी रसोई के नाले को साफ करता दिख रहा है। हैरानी की बात ये है कि शख्स फ्राइंग नेट से नाले की सफाई कर रहा है, जिससे तेल में तली हुईं चीजों को बाहर निकाला जाता है।
सिराजनूरानी ने अपने अकाउंट से वीडियो को शेयर किया और कैप्शन में लिखा कि सभी लोग रेस्टोरेंट इस्तांबुल दरबार का कुछ भी खाने से सावधान रहें।इस रेस्टोरेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और लोगों ने रेस्टोरेंट पर सवाल उठाना शुरू किया तो रेस्टोरेंट की तरफ से सफाई दी है।
रेस्टोरेंट के मालिक ने वीडियो को झूठा बताया
रेस्टोरेंट के मालिक मालिक ने नूरानी के शेयर किए वीडियो के सभी दावों को खारिज कर कहा कि मैं बस यह बताना चाहता हूं कि वीडियो में जो फ्राइंग नेट देख रहे हैं। वह सफाई के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है। इसको इस्तेमाल खाना पकाने या तलने के लिए नहीं किया जाता है।
बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि कोई भी रेस्टोरेंट का मालिक कभी भी अपने ग्राहकों की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता। आप सभी झूठी सूचनाओं से दूर रहें क्योंकि ऐसे वीडियो सिर्फ लोगों को बदनाम करने के लिए बनाए जाते हैं। लोगों से विनती करते दुए कहा कि हमारे साफ-सफाई और सुरक्षा से बेफिक्र रहें। इसकी जिम्मेदारी हमारी है।
यह भी पढ़ें: क्या सच में एक्सीडेंट के बाद नाबालिग लड़के ने बनाई थी ‘आपत्तिजनक’ रील? वायरल वीडियो की सच्चाई आई सामने
कुछ लोगा का कहना है कि वीडियो को जानबूझकर बनाया गया है क्योंकि बड़े रेस्टोरेंट में किसी को अंदर आना मना होता है। सफाई कर्मचारी को पता था कि कोई शख्स वीडियो बना रहा है और वह कर्मचारी से बात भी करता है।