नोएडा DM के अकाउंट से राहुल गांधी के लिए ऐसा क्या लिखा गया, मच गया बवाल; दर्ज हुई FIR
Noida DM Social Media Account : नोएडा के जिलाधिकारी के अकाउंट से राजनीतिक टिप्पणी हुई। इस पर कांग्रेस नेताओं ने DM को घेरना शुरू कर दिया। जिलाधिकारी के अकाउंट से कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की पोस्ट के नीचे राजनीतिक और आपत्तिजनक कमेंट किया गया था। इस कमेंट के जरिए राहुल गांधी पर तंज कसने की कोशिश की गई थी। वहीं जब इस कमेंट को लेकर बवाल खड़ा हुआ तो DM के इसी X अकाउंट से जानकारी दी गई कि अकाउंट हैक हो गया था, इस मामले में FIR दर्ज करवा दी गई है।
विवाद की शुरुआत तब हुई जब कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के एक सोशल मीडिया पोस्ट पर नोएडा डीएम के अकाउंट से राजनीतिक कमेंट किया गया और इशारों-इशारों में राहुल गांधी पर तंज कसा गया। DM के अकाउंट से हुए इस कमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने तीखा पलटवार किया।
कांग्रेस प्रवक्ता ने किया पलटवार
सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, "यह DM Noida हैं, पूरे जिले की जिम्मेदारी है। देश के नेता विपक्ष राहुल गांधी के बारे में इनकी भाषा और विचार जरूर देखें। साफ है प्रशासनिक अमले में संघियों की भरमार है और अब वो संवैधानिक पद पर बैठ कर नफरत को हवा दे रहे हैं।" वहीं DM की तरफ से कहा गया है कि अकाउंट हैक हो गया था, इस मामले में FIR दर्ज करवा दी गई है।
Noida DM की तरफ से FIR की कॉपी भी शेयर की गई है, जिसमें कहा गया है कि अकाउंट किसी ने हैक कर लिया था और राजनीतिक कमेंट किया। साइबर सेल से इस मामले की जांच करने की बात कही गई है। हालांकि राजनीतिक कमेंट किए जाने की वजह से इस पर जमकर राजनीति हो रही है।
अक्सर विवादों में रहने वाले महंत राजूदास समेत कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। महंत राजूदास ने लिखा, "जिस प्रकार से कांग्रेस और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत जी बेहद ईमानदार और तेजतर्रार IAS अधिकारी, डीएम नोएडा मनीष वर्मा जी को ट्रोल कर रही हैं वो बेहद शर्मनाक है। ये PDA की बात करने वाली कांग्रेस PDA विरोधी है। हम सब DM साहब के साथ है।" एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि सुप्रिया श्रीनेत का भी तो अकाउंट हैक हो गया था और कंगना के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। ऐसे ही डीएम साहब का भी अकाउंट हैक हो गया होगा।