होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Video: अब Robot पकड़ेंगे क्रिमिनल! चीन ने डेवलप किए एआई बेस्ड पुलिस रोबोट

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आप रोबोट को देख सकते हैं। ये रोबोट चीन में पुलिस का काम करेंगे। आइए इनके बारे में जानते हैं।
11:00 PM Dec 10, 2024 IST | Ankita Pandey
Advertisement

Robot Police in China: बीते कुछ सालों में एआई ने लगभग हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना ली है। इसके अलावा बहुत से देशों में बेसिक सर्विसेज में रोबोट का प्रयोग किया जा रहा है। कुछ समय पहले हमने चीन में एक रेस्तरां में रोबोट को खाना डिलीवर करते देखा था और अब रोबोट क्रिमिनल को पकड़ते नजर आएंगे। जी हां चीन में एक ऐसा ही एआई बेस्ड रोबोट तैयार किया गया है। बढ़ती टेक्नोलॉजी ने लोगों के जीवन को आसान बना दिया है। मैन्युफैक्चरिंग, हेल्थ केयर से लेकर परिवहन और शिक्षा तक रोबोट तेजी से हमारे डेली लाइफ में अपनी जगह बना रहे हैं। हाल ही में, चीन ने AI बेस्ड पुलिस रोबोट पेश किया, जिसे 'RT-G' नाम दिया गया है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Advertisement

किसने बनाया ये रोबोट?

इस खास रोबोट को रोबोटिक्स फर्म लॉग ऑन टेक्नोलॉजी में तैयार किया है। इसे खासतौर पर निगरानी करने के लिए डिजाइन किया  गया है। इस रोबोट को उन लोगों  का पीछा करने और उन्हें पकड़ने के लिए डिजाइन किया गया है, जिस पर संदेह हो। फिलहाल RT-G रोबोट के फुटेज सामने आए हैं जो चीन के शहर की सड़कों पर घूम रहे हैं। ये अपने आस-पास की जगहों की निगरानी कर रहे हैं। इनको हाई रिस्क इनवार्मेंट में काम करने के लिए डिजाइन किया गया।  इन रोबोट्स का उद्देश्य अपराध से जुड़ी स्थितियों में पुलिस ऑफिसर्स की सहायता करना।

इस वीडियो को चेंगदू सिटी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि चीन ने अभी-अभी एक  पुलिस रोबोट लॉन्च किया है, जो अपराधियों का पीछा कर सकता है, जाल फेंक सकता है और ऊंचाई से गिरने पर भी उसे संभाल सकता है! यह 35 किमी/घंटा तक की गति से चलता है। यहां आप उस वीडियो को देख सकते हैं।

Advertisement

रोबोट में क्या है खास?

द सन की रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि  AI-बेस्ड RT-G रोबोट को न केवल अपराध को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके एडवांस सेंसर और फेशियल रिकग्निशन सॉफ्टवेयर भी है, जिसकी बदौलत अपराधियों को पहचानना आसान हो जाता है।  ये रोबोट जमीन और पानी में काम कर सकता है। इसके अलावा, इसे चार टन के बार को झेलने की क्षमता है। RT-G में नेट गन, टियर गैस स्प्रेयर और साउंड वेव डिसबर्सल टूल शामिल हैं। इसके एडवांस सेंसर इसे अपने आस-पास की गड़बड़ी का पता लगाने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें - डेंटिस्ट तोता! एक झटके में निकाल दिया डैमेज दांत, सामने आया वीडियो

Open in App
Advertisement
Tags :
AI RobotChina
Advertisement
Advertisement