अरे! क्या सच में पानीपूरी वाले को 40 लाख रुपये कमाने पर मिला GST नोटिस? ये रही सच्चाई
Viral GST Notice : सोशल मीडिया पर एक GST नोटिस वायरल है। दावा किया जा रहा है कि ये नोटिस 40 लाख रुपये का पानीपूरी बेचने वाले वेंडर को मिला है। हर कोई इस पर हैरानी जता रहा है कि क्या एक पानीपूरी वाला 40 लाख रुपये कमाता है? सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं लेकिन क्या सच में पानीपूरी वाले को 40 लाख का GST नोटिस मिला है? क्या है इसकी सच्चाई? आइये जानते हैं।
तमिलनाडु के एक पानीपुरी विक्रेता को जीएसटी अधिकारियों से नोटिस मिला है क्योंकि उसने कथित तौर पर वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान 40 लाख रुपये का ऑनलाइन पेमेंट लिया था। जांच में पता चला कि नोटिस सही है लेकिन इसके साथ किया जा रहा दावा गलत है। ये नोटिस किसी पानीपूरी वाले वेंडर को नहीं बल्कि एक होटल को जारी किया गया था।
इंडिया टूडे के अनुसार, तमिलनाडु जीएसटी विभाग के एक सूत्र ने बताया कि नोटिस को गलत तरीके से पेश किया गया। इसका उद्देश्य दुकानदार को पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त करने और जीएसटी नंबर प्राप्त करके जीएसटी के दायरे में आने के लिए सूचित करना था। यह भी बताया कि इस पर दुकानदार ने सहमति जताई थी।
सोशल मीडिया पर यह नोटिस तब वायरल हुआ जब स्टैंड-अप कॉमेडियन जगदीश चतुर्वेदी ने इसकी तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, "पानीपुरी वाला 40 लाख रुपये सालाना कमाता है और उसे आयकर नोटिस मिला है।" इस पर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई, जिसमें लोग पानीपूरी वाले की कमाई से अपनी कमाई की तुलना करने लगे।
यह भी पढ़ें : नहीं ठीक हो रहा था टूटा सिंकहोल, एक टूटी कुर्सी ने अधिकारियों की उड़ाई नींद
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि नौकरी करने से अच्छा है कि पानीपूरी के स्टॉल में पैसे खर्च करते हैं। एक अन्य ने लिखा कि बताओ इसे 40 लाख रुपये ऑनलाइन मिले हैं तो ये नगद पैसे कैसे लेता होगा? एक ने लिखा कि पानीपूरी वाले की कमाई सामने आ गई, इससे कई लोगों को अपनी क्षमता का अंदाजा हो गया होगा।