whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Study: पेंगुइन भी लेती हैं 'तलाक', इंसानों की तरह खोजती हैं 'केमिस्ट्री'

10 साल के लंबे अध्ययन में पाया गया कि पेंगुइन भी इंसानों की तरह अपने साथी के साथ 'केमिस्ट्री' की तलाश करते हैं और यदि उनकी ब्रिडिंग फेल रहती है, तो वे तलाक लेकर नया साथी खोजते हैं।
09:57 PM Jan 31, 2025 IST | Ankita Pandey
study  पेंगुइन भी लेती हैं  तलाक   इंसानों की तरह खोजती हैं  केमिस्ट्री

Penguins Take Divorce Like Human: पेंगुइनों आमतौर पर जीवनभर साथ निभाने वाले जीव माने जाते हैं, लेकिन एक दशक लंबे अध्ययन में यह बात सामने आई है कि वे भी अपने साथी के साथ 'केमिस्ट्री' की तलाश करते हैं। फिलिप आइलैंड पर 13 ब्रीडिंग सीजन के दौरान 37,000 छोटे पेंगुइन्स पर स्टडी करने वाले रिसर्चर्स ने पाया कि उनके बीच तलाक (डिवोर्स) आम है। पेंगुइन्स के बीच तलाक सबसे अधिक तब देखने को मिला, जब उनका ब्रीडिंग सीजन सफल नहीं हुआ। हालांकि शोध के अनुसार, अपने पुराने साथी को छोड़ने वाले पेंगुइन अक्सर असंतुष्ट ही रहते हैं।

Advertisement

क्यों होता है पेंगुइनों में तलाक?

रिसर्च में यह बताया गया कि किसी भी कॉलोनी की तलाक की दरों में ब्रीडिंग सफलता एक जरूरी भूमिका निभाती है। यदि एक ब्रीडिंग सीजन असफल रहता है, तो पेंगुइन अगली बार नए साथी की तलाश में लग जाते हैं, ताकि वे अपने ब्रीडिंग रिजल्ट में सुधार कर सकें।

शोध के सह-लेखक और मोनाश विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया के इकोसिस्टम व संरक्षण अनुसंधान समूह के प्रमुख, रिचर्ड रीना ने बताया कि अच्छे समय में पेंगुइन अपने पुराने साथी के साथ रहते हैं, हालांकि कभी-कभी वे अन्य पेंगुइन्स के साथ संबंध बना लेते हैं। लेकिन यदि उनकी ब्रीडिंग फेल होती है, तो वे नए साथी की तलाश में जुट जाते हैं।

Advertisement

Advertisement

नए साथी की तलाश का असर

लगभग 1,000 जोड़ों के अध्ययन में पाया गया कि दस सालों में 250 जोड़ों का तलाक हो गया, जबकि कुछ पेंगुइन 'विधवा' भी हो गए। रिसर्च से पता चला कि तलाक लेने वाले पेंगुइन्स का ब्रीडिंग सक्सेस आमतौर पर कम हो जाता है। यह इसलिए होता है क्योंकि नया साथी खोजने और उसके साथ रिश्ता विकसित करने में काफी समय लग जाता है, जिससे प्रजनन प्रक्रिया में देरी हो जाती है।

अध्ययन में बताया गया कि साथी खोजने और आकर्षित करने की प्रक्रिया लंबी होती है, जिससे कई बार प्रजनन सीजन छूट जाता है या देरी से शुरू होता है।

इसके अलावा, नया जोड़ा घोंसला बनाने, अंडे सेने और चूजों की देखभाल करने जैसी जरूरी चीजों में अनुभवी जोड़ों की तुलना में अधिक संघर्ष करता है। अध्ययन के अनुसार, जो पेंगुइन लंबे समय तक अपने साथी के साथ रहते हैं, उनका  ब्रीडिंग सक्सेस अधिक होता है।

यह भी पढ़ें- Union Budget 2025: बजट से पहले सोशल मीडिया पर आए जबरदस्त मीम्स; वायरल हो रहे पोस्ट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो