whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Plane Crash Video: गोली की रफ्तार से आया प्लेन से निकला धातु का ‘टुकड़ा’, रेस्टोरेंट में बैठे शख्स का फटा सिर, देखें वीडियो

Plane Crash Video Viral: प्लेन क्रैश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो आग का गोला बन जाता है और उसका मलबा घरों और रेस्टोरेंट की छतों पर गिरता है। इस घटना में रेस्त्रां में बैठे एक आदमी के सिर में गंभीर चोट लगी है।
09:56 AM Feb 03, 2025 IST | Hema Sharma
plane crash video  गोली की रफ्तार से आया प्लेन से निकला धातु का ‘टुकड़ा’  रेस्टोरेंट में बैठे शख्स का फटा सिर  देखें वीडियो
Plane Crash Video Viral

Plane Crash Video Viral: फिलाडेल्फिया (Philadelphia) में एक प्राइवेट विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया था जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी। अब उस प्लेन क्रैश के 6 दिनों बाद एक भयानक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक रेस्टोरेंट के अंदर उस प्लेन का मलबा जाकर गिरा। इस हादसे में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर सामने आई है। रेस्तरा में बैठे लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आते हैं। आइए आप भी देख लीजिए सनसनी फैलाने वाला प्लेन क्रैश का वीडियो।

Advertisement

फोर सीजन्स डायनर रेस्तरां में हुआ हादसा

वैश्विक समाचार रिपोर्टों के अनुसार यह दुर्घटना कॉटमैन एवेन्यू पर स्थित 'फोर सीजन्स डायनर रेस्त्रां' में हुई। ये रेस्तरां दुर्घटना स्थल से लगभग एक चौथाई मील दूर है। 6 एबीसी एक्शन न्यूज़ ने रेस्तरां में काम करने वाले 'पॉल पुल' के हवाले से बताया कि हादसे के दौरान एक धातु का टुकड़ा एक आदमी को लगा जिसकी वजह से उसके सिर से खून बहने लगा।

Advertisement

इस दृश्य को देख सभी डर गए। रेस्तरां के मैनेजर 'अयहान तिरयाकी' ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया- हम सभी बहुत सदमे में हैं, लेकिन सभी ठीक हैं। एक ग्राहक के सिर पर धातु का टुकड़ा लगा था और उसे एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया। हमें ठीक से नहीं पता कि उसकी हालत कैसी है, लेकिन हमें उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: DU की लड़की का IITian Baba ‘अवतार’, Video देख आप भी कहेंगे- वाह क्या एक्टिंग है!

16 सेकंड का है हादसे का वीडियो

प्लेन क्रैश का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो 16 मिनट का है। इसमें दिखाई दे रहा है कि कैसे क्रैश प्लेन का मलबा रेस्त्रां की छत पर आकर गिरता है और खिड़की से उछलकर एक धातु का टुकड़ा अंदर आता है जो वहां बैठे के आदमी के सिर पर लग जाता है। ग्राहक ने बचने के लिए फर्श पर रेंगते हुए छिपने की कोशिश की।

आग का गोला बना प्लेन

NDTV में छपी रिपोर्ट के अनुसार, विमान दुर्घटना शनिवार को हुई थी। इस प्लेन क्रैश के वीडियो फुटेज बहुत ही डरावने हैं। सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें दिखाई दे रहा है कि कैसे प्लेन में आग लगने के बाद वो आग का गोला बन जाता है और सड़क पर चलती गाड़ियों और घरों की छतों पर गिरता है।

यह भी पढ़ें:  कैंसर के दर्द के बीच महिला ने किया ‘हाथ का अंतिम संस्कार’, देखें मुश्किल में हिम्मत देने वाली ये तस्वीरें

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो