whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

राहुल गांधी की फोटो पर परेश रावल ट्रोल, लोगों ने एक्टर को दी ये नसीहत

Paresh Rawal troll by netizens: एक्टर की पोस्ट को अभी तक 29 करोड़ लोग देख चुके हैं। करीब 2000 लोगों ने इस पर कमेंट किया है। इसके अलावा 3600 लोगों ने इस पोस्ट को रिट्वीट किया है।
03:51 PM Jan 14, 2025 IST | Amit Kasana
राहुल गांधी की फोटो पर परेश रावल ट्रोल  लोगों ने एक्टर को दी ये नसीहत
इस फोटो पर परेश रावल को किया गया ट्रोल

Paresh Rawal troll by netizens on Rahul Gandhi photo: मशहूर एक्टर परेश रावल अक्सर अपनी फिल्मों के लिए चर्चा में रहते हैं, अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले परेश रावल इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं, उन्हें लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, अभिनेता ने कांग्रेस सांसद की एक फोटो को अपने X अकाउंट से रिट्वीट किया है।

Advertisement

इस फोटो में राहुल गांधी उगते सूरज की रोशनी में बैठे दिख रहे हैं और उनके सामने फोटो में एक गधा भी है। दरअसल, इस फोटो को पहले X पर किसी जफर नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है। जफर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- क्या कोई इस फोटो से गधे को हटा सकता है? जबकि एक्टर ने फोटो रिट्वीट करते हुए जफर को जवाब देते हुए कमेंट किया क्या आपका कहना है कि फ्रेम खाली कर दें?

Advertisement

एक्टर के पोस्ट को अभी तक 29 करोड़ लोग देख चुके हैं 

कॉमेडी हो या विलेन का रोल अपने अभिनय के लिए लोगों के दिल में अपनी अलग रिस्पेक्ट रखने वाले परेश रावल का यह सोशल मीडिया पोस्ट लोगों को पसंद नहीं आया। इस पोस्ट पर नेटिजन्स की राय एक्टर से अलग है। बता दें अभी तक इस पोस्ट को 29 करोड़ लोग देख चुके हैं। करीब 2000 लोगों ने इस पर कमेंट किया है। इसके अलावा 3600 लोगों ने इस पोस्ट को रिट्वीट किया है।

Advertisement

लोगों ने कमेंट कर कहा-परेश आपने इतना निराश कभी नहीं किया

परेश रावल की पोस्ट पर पॉल चोपड़ा ने कमेंट करते हुए सवाल उठाया कि आपको इस तरह की टिप्पणी करने का अधिकार किसने दिया? दीपक कुशवाह ने कहा कि आपने अपनी इस पोस्ट से अब तक अपनी एक्टिंग से कमाई इज्जत गंवा दी है। एक अन्य ने लिखा कि परेश ने कभी अपने चाहने वालों को इस तरह निराश नहीं किया।

ये भी पढ़ें: Swami Vivekananda के वो 5 विचार, जो बदल देंगे व्यक्तित्व और बताएंगे जीवन जीने का सही तरीका

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो