whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

शादी के कार्ड पर गणेश जी की जगह दिखे ये महापुरुष, वायरल हुई कार्ड की तस्वीर

Unique Wedding Card viral: शादियों के सीजन के बीच राजस्थान में होने वाली शादी का एक कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भगवान गणेश की फोटो की जगह किसी और की तस्वीर लगी है।
12:22 PM Feb 06, 2025 IST | Hema Sharma
शादी के कार्ड पर गणेश जी की जगह दिखे ये महापुरुष  वायरल हुई कार्ड की तस्वीर
unique wedding card

Unique Wedding Card Viral: इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है, लोगों के घरों पर शादी के कार्ड आ रहे हैं। हर कोई चाहता है कि उसका वेडिंग इंविटेशन कार्ड सुंदर और यूनिक हो। वहीं राजस्थान की शादी का एक कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें न तो दूल्हा-दुल्हन की फोटो और न ही भगवान गणेश की जो हर कार्ड पर अमूमन होती ही है। बल्कि किसी और शख्सियत की तस्वीर है, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। आइए देख लें वायरल कार्ड की एक झलक जिसने मचाई सनसनी।

Advertisement

किसकी फोटो है कार्ड पर

आमतौर पर हिंदू धर्म में शादी के कार्ड पर भगवान गणेश की फोटो लगाई जाती है। माना जाता है कि कोई भी शुभ काम करने से पहले भगवान गणपति का आहवान किया जाता है। लेकिन राजस्थान के एक कपल का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें विघ्नहर्ता गणेश की फोटो के बजाए संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की फोटो लगी हुई है।

Unique Wedding Card viral

Unique Wedding Card viral

Advertisement

यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड को 4 करोड़ का घर गिफ्ट करने वाला चोर कौन? पुलिस ने बाहर निकाली आशिकी

Advertisement

कब है शादी ?

वायरल हो रहे शादी के कार्ड पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की फोटो लगाई हुई है। वहीं कार्ड पर दुल्हन का नाम निशा और दूल्हे का नाम राजकुमार लिखा हुआ है। ये शादी गुरुवार यानी 13 फरवरी 2025 को होने वाली है। वेलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले कपल शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

इससे पहले भी वायरल हुए हैं ऐसे कार्ड

ऐसा पहली बार नहीं है जब शादी के अनोखे कार्ड वायरल हुए हों। इससे पहले भी ऐसे कई कार्ड सामने आए हैं जो वायरल हो गए हैं। फिर चाहे वो अजीब नाम की वजह से हों या फिर डिजाइन की वजह से। जैसे एक कार्ड में दूल्हे का नाम हनुमान था तो दुल्हन का नाम कविता। वहीं एक और कार्ड है जिसमें एक साथ कई महापुरुषों के फोटो लगे हैं।

यह भी पढ़ें: टांके की जगह फेविकॉल लगाने वाली नर्स पर एक्शन, सरकारी अस्पताल में बड़ा ब्लंडर

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो