whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

जॉब रिजेक्शन पर रिक्रूटर ने तोड़ा कीबोर्ड, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट

LinkedIn Viral Post: लंदन के रिक्रूटर इथन मूनी ने LinkedIn पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कैंडिडेट द्वारा ऑफर रिजेक्ट करने पर गुस्से में कीबोर्ड तोड़ दिया। इस पर यूजर ने प्रतिक्रिया दी है।
09:29 PM Feb 19, 2025 IST | Ankita Pandey
जॉब रिजेक्शन पर रिक्रूटर ने तोड़ा कीबोर्ड  सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट

Viral Post: जॉब न मिलने से अक्सर हम लोगों को परेशान देखते हैं, लेकिन अब ऐसा केस सामने आया है, जिसमें एक रिक्रूटर कैंडिडेट के जॉब का ऑफर रिजेक्ट पर इतना नाराज हो गया कि अपना ही कीबोर्ड तोड़ दिया। जी हां, लंदन के एक रिक्रूटर की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने गुस्से में अपना कीबोर्ड तोड़ने की बात कही है। यह घटना तब हुई जब एक उम्मीदवार ने उनकी पेशकश को ठुकरा दिया और दूसरी नौकरी स्वीकार कर ली।

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

रिक्रूटमेंट कंसल्टेंट इथन मूनी (Ethan Mooney) ने अपने LinkedIn पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने टूटे हुए कीबोर्ड की तस्वीर शेयर की। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि आज सुबह 9:30 बजे एक कैंडिडेट को दूसरे राउंड इंटरव्यू के लिए आना था, लेकिन वह बिना सूचना दिए गायब रहा।

लगभग आधे घंटे बाद कैंडिडेट ने उन्हें एक मैसेज भेजा और बताया कि उसने पहले ही किसी और कंपनी का ऑफर एक्सेप्ट कर लिया है। इस घटना से नाराज होकर मूनी ने कीबोर्ड तोड़ दिया। उन्होंने यह भी कहा कि अब कौन कहता है कि रिक्रूटर उम्मीदवारों की परवाह नहीं करते?

Advertisement

Advertisement

पोस्ट पर मिली प्रतिक्रिया

मूनी की इस पोस्ट पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कुछ लोग इसे मजाक में ले रहे हैं, तो कुछ ने इसे नॉन-प्रोफेशनल और गलत बताया। एक यूजर ने लिखा कि कल्पना कीजिए, अगर कैंडिडेट भी हर बार पोस्ट करें जब कोई रिक्रूटर इंटरव्यू के बाद गायब हो जाए। उम्मीदवार घंटों आवेदन भरते हैं, लेकिन जवाब तक नहीं मिलता। सम्मान दोनों तरफ से होना चाहिए। एक यूजर ने कहा कि यह जीवन का हिस्सा है। हमें भी कई बार इंटरव्यू का कोई फीडबैक नहीं मिलता। हमें सिर्फ 'डेड जोन' में छोड़ दिया जाता है।

यह भी पढ़ें- Video : Taj Mahal में साड़ी में ऐसे बनाई रील, वर्दी का डर बिलकुल नहीं फील

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो