कैसे दिखते थे 'यंग' मुकेश अंबानी? Reliance Industries ने शेयर किया पुराना वीडियो
Mukesh Ambani old Video : रिलायंस इंडस्ट्रीज की पेट्रोलियम रिफाइनरी को शुरू हुए हाल ही में 25 साल पूरे हुए। यह पेट्रोलियम रिफाइनरी जामनगर में मौजूद है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की पेट्रोलियम रिफाइनरी दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी में शुमार है। इसको शुरू हुए जब 25 साल पूरे हुए तो कंपनी की तरफ से मुकेश अंबानी का एक वीडियो शेयर किया गया। वीडियो पुराना है, जिसमें मुकेश अंबानी अभी के मुकाबले जवान दिख रहे हैं।
पेट्रोलियम रिफाइनरी की 25वीं वर्षगांठ का जश्न मनाते हुए कंपनी की तरफ से युवा मुकेश अंबानी की याद में एक वीडियो जारी किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो में चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी रिफाइनरी की स्थापना और इसके महत्व पर अपनी बात रखते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में क्या कह रहे मुकेश अंबानी?
वीडियो में मुकेश अंबानी काफी यंग दिख रहे हैं। वह कंपनी में खड़े होकर कंपनी, पिता और कंपनी विजन के बारे में अपनी राय रख रहे हैं। वह वीडियो में कह रहे हैं कि जामनगर ने दुनिया को निर्विवाद रूप से दिखा दिया है कि अगर हम सपना देख सकते हैं, तो उसे पूरा भी कर सकते हैं। वीडियो में वह यह भी कह रहे हैं कि मेरे पिता धीरूभाई अंबानी का विजन वास्तव में यही है कि आप जो भी करें वह विश्वस्तरीय होना चाहिए।
यह भी पढ़ें : 16 सौ करोड़ के घर में रहता है ये कपल, अंबानी-अडानी नहीं तो कौन?
वीडियो शेयर कर लिखा गया है कि एक चमत्कार का निर्माण जामनगर रिफाइनरी के निर्माण के पीछे की असाधारण दृष्टि और बेजोड़ पैमाना। शुरुआत से लेकर रिकॉर्ड-तोड़ निर्माण तक देखें कि कैसे एक चमत्कार बनाया गया।
देखें वीडियो
28 दिसंबर 1999, आज से करीब 25 साल पहले यह रिफाइनरी ऑपरेशनल हुई थी। जामनगर रिफाइरी ने भारत के कुल पेट्रोलियम रिफाइिंग कैपेसिटी में 25 फीसदी का योगदान दिया है। फिलहाल इस रिफाइनरी की उत्पादन क्षमता 1.4 मिलियन बैरल प्रतिदिन है और यह दुनिया भर के 247 ग्रेड के कच्चे फीडस्टॉक को प्रोसेस करती है।