25 साल साथ रहने के बाद पार्टनर की मौत से टूटा हाथी, भावुक कर देगा ये वीडियो
Elephant Viral Video : दो हाथियों का भावुक कर देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो रूस का है, जिसमें सर्कस का एक हाथी अपनी साथी की मौत के बाद शोक मना रहा है। जिस तरह वह व्यवहार कर रहा है, उसे देखकर दिल भावुक हो जाएगा।
दो दशकों की दोस्ती का दुखद अंत
जेनी और मैग्डा नाम के हाथी दो दशकों से अधिक समय तक एक साथ सर्कस में काम कर रहे थे। दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी और वे एक-दूसरे से कभी अलग नहीं होते थे। दोनों मिलकर परफॉर्म करते थे, लेकिन हाल ही में जेनी बीमार पड़ गई और उसकी मौत हो गई। जेनी की मौत के बाद मैग्डा को गहरा दुख हुआ, और उसने अपने साथी का साथ छोड़ने से इनकार कर दिया।
मैग्डा का दुखद व्यवहार
जेनी की मौत के बाद जब डॉक्टर उसके पास जाना चाहते थे, तो मैग्डा के गुस्से को देखकर किसी की हिम्मत नहीं हुई। कई घंटे तक उसने किसी को भी जेनी के पास पहुंचने नहीं दिया। मैग्डा बार-बार अपनी सूंड से उसे धक्का देकर उठाने की कोशिश कर रहा था, जैसे वह उसे गले लगाने और जगाने की कोशिश कर रहा हो।
जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो वह धीरे-धीरे अपनी सूंड को जेनी के शरीर पर फेरने लगा, जैसे कि वह हार मानकर उसे अलविदा कह रहा हो। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे खबर लिखे जाने तक एक करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने कमेंट कर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं।
यह भी पढ़ें : आखिर क्यों वायरल हो रहा है नेपाल के छात्र का भाषण? वीडियो देख हो रही जमकर तारीफ
लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "हाथी मनुष्यों के अलावा एकमात्र स्तनधारी प्राणी हैं, जिन्हें अपने साथी की मृत्यु पर शोक मनाते और दफनाने की रस्में निभाते हुए देखा गया है। अगर उनके पास पेड़ों की शाखाएं होती हैं, तो वे उन्हें शव को ढकने के लिए इस्तेमाल करते हैं। हाथी बहुत बुद्धिमान होते हैं। उन्हें इस हाल में देखना बेहद दुखद है।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "दिल दहला देने वाला वीडियो है। हाथियों के बीच गहरा भावनात्मक बंधन होता है। मैग्डा का जेनी का साथ छोड़ने से इनकार करना यह दिखाता है कि उनका रिश्ता कितना मजबूत था।"