Lalu Yadav की पार्टी ने नचाईं 4 बार डांसर्स, RJD की बैठक का वायरल हुआ वीडियो
Viral Video : बिहार में लगभग हर कार्यक्रम में बार बालाओं का डांस करवाया जाता है। छोटे से लेकर बड़े समारोह में, राजनीतिक पार्टियों की बैठक या रैली में भी बार बालाओं का डांस आम हो चला है। हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने एक बैठक बुलाई थी, इस बैठक में जब बार बालाओं के ठुमके का वीडियो वायरल हुआ तो लोग हैरान रह गए। बताया गया कि बैठक तो सदस्यता अभियान के लिए बुलाई गई थी।
बताया जा रहा है कि मामला बिहार के हाजीपुर का है। पासवान चौक के पास एक निजी होटल में आरजेडी के पूर्व प्रत्याशी देव कुमार चौरसिया द्वारा पार्टी के सदस्यता अभियान को एक लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए मनोरंजन के भरपूर इंतजाम किए गए थे, जिसकी खूब चर्चा है।
कार्यक्रम में बार बालाओं का डांस!
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में भीड़ एकत्रित करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर बार बालाओं को बुलाया गया था। काफी देर तक बार बालाओं का डांस चलता रहा और कार्यक्रम में आने वाले लोगों को पार्टी का सदस्य भी बनाया गया। हालांकि किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद सदस्यता अभियान में बार बालाओं के डांस को देखकर राजद की आलोचना की जा रही है। वायरल वीडियो पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि किसी भी पार्टी को वोट करने से पहले पार्टी का चाल,चलन और चरित्र देखना आवश्यक हो जाता है। एक ने लिखा कि बिहार में लोग शायद यही सब देखकर वोट देते हैं।
यह भी पढ़ें : काजीरंगा में गैंडों के झुंड के सामने सफारी जीप से गिरी महिला, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो
एक अन्य ने लिखा कि बिहार की जनता भोली भाली है, वो इस तरह के छोटे-छोटे कार्यक्रमों से खुश हो जाते हैं। एक ने लिखा कि वो बार बाला नहीं हैं, एक सिंगर हैं और एक डांसर हैं। अगर वह नाच रही हैं तो गलत क्या है? एक ने लिखा कि अगर यही मुंबई की कोई एक्ट्रेस करती तो उन्हें भी बारबाला कहा जाता क्या?