whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Seema Haider Viral Video: यूट्यूबर का 5वां बच्चा बेटा या बेटी? सवाल पर ये बोलीं सीमा हैदर

Seema Haider: पाकिस्तान से प्यार की खातिर भारत आई सीमा हैदर ने हाल ही में होने वाले बच्चे के नाम को लेकर खुलासा किया साथ ही भारत देश में रहने के अनुभव के बारे में भी बात की।
01:48 PM Feb 18, 2025 IST | Hema Sharma
seema haider viral video  यूट्यूबर का 5वां बच्चा बेटा या बेटी  सवाल पर ये बोलीं सीमा हैदर
सीमा हैदर

Seema Haider: सीमा हैदर इन दिनों अपने होने वाले बच्चे को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। जल्द ही उनके प्यार की निशानी इस दुनिया में आने वाली है। इसी बीच सीमा ने बच्चे के नाम को लेकर खुलासा भी किया है और ये बताया कि नया मेहमान इस दुनिया में कब आने वाला है। वहीं उन्होंने बताया कि बेटी के होने पर वो क्या करने वाली हैं। अगर आप भी जानने के लिए उत्सुक हैं कि सचिन-सीमा के घर किलकारी कब गूंजने वाली है और कपल बेटा चाहता है या बेटी तो विस्तार जानें।

Advertisement

जल्द आने वाला है 5वां बच्चा

सीमा हैदर ने सनातन धर्म की तारीफ की और बताया की भारत में मैं और मेरे चार बच्चे बहुत खुश हैं। और जल्द ही हमारा 5वां बच्चा आने वाला है। उन्होंने 5वें बच्चे के बारे में बात करते हुए कहा कि लड़का हो या लड़की हो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि इस देश में सब एक समान हैं।

यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia को पति मानने वाली हसीना कौन? सीने पर गुदवाया यूट्यूबर के नाम का टैटू

Advertisement

बेटी के होने पर करेंगी ये खास काम

सीमा हैदर ने कहा कि मेरी इच्छा है कि मेरी बेटी हो और मैं माता का जागरण करूं, जिसमें सभी को बुलाऊं। उन्होंने कहा कि मेरे बहुत सारे सपने थे जिन्हें मैं अब बच्चा होने के बाद पूरा करूंगी जैसे वृंदावन जाऊंगी, अयोध्या जाऊंगी। उन्होंने योगी सरकार से अपील की कि उन्हें अयोध्या और वृंदावन देखने की इच्छा है जो पूरी की जाए।

Advertisement

क्या रखेंगी बच्चे का नाम

सीमा हैदर ने बताया कि वो बहुत जल्द गोद भराई भी करने वाली हैं। फरवरी लास्ट या मार्च फर्स्ट वीक में उनका बच्चा इस दुनिया में आ जाएगा। सीमा ने बच्चे के नाम को लेकर कहा कि मेरा लड़का हो या लड़की हो उसका नाम मेरे भारतवासी ही रखेंगे। बस मेरी लोगों से अपील है कि लडका हो तो उसका नाम श्रीकृष्ण के नाम में से रखा जाए और लड़की हो तो उसका नाम कोई भी अच्छा सा रखा जाए। उन्होंने कहा कि जो कमेंट में अच्छे-अच्छे नाम बताएगा वही वो रखेंगी।

यह भी पढ़ें: Seema Haider का धर्म बदलने पर बड़ा खुलासा, महाकुंभ न जाने का अफसोस क्यों?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो