प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा था खिलाड़ी, जोर जोर से आने लगीं 'नॉटी आवाजें'; रिएक्शन हो रहा वायरल
Viral Video : स्लोवेनिया के बास्केटबॉल खिलाड़ी लुका डोंसिक ने डलास मावेरिक्स में शानदार जीत दर्ज की। इसके बाद वह एक प्रेस कांफ्रेंस को संबाधित कर रहे थे। हालांकि इस दौरान वहां लड़की के चीखने की आवाजें सुनाई देने लगीं। ऐसा एक या दो बार ही हुआ लेकिन वहां मौजूद लगभग सभी लोगों ने इस 'नॉटी' आवाज को सुन लिया और हंसने लगे।
25 साल के बास्केटबॉल खिलाड़ी लुका डोंसिक ने खेल खत्म होने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। जैसे ही लुका ने बोलना शुरू कर किया तो कहीं से लड़की के चिल्लाने की आवाजें आने लगीं। इस आवाजों को सुनकर लुका भी हैरान रह गए और अपना सिर नीचे झुका लिया।
इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नॉटी आवाज सुनकर हैरान लुका डोंसिक यह समझने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं कि ये आवाजें कहां से आ रही हैं, फिर हंसने लगे। लुका डोंसिक ने हंसते हुए पूछा, "मुझे उम्मीद है कि यह लाइव नहीं होगा। इसके बाद वहां मौजूद लोग हंसने लगे।
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ऐसा लग रहा है, जैसे किसी रिपोर्टर ने अपना फोन खोला और उसमें पहले से कोई वीडियो चल रहा था। एक ने लिखा कि लुका डोंसिक का चेहरा देखो, कितना परेशान दिखाई दे रहा है। वहीं रिपोर्टर खिलखिला रहे हैं। एक अन्य ने लिखा कि इस तरह की लापरवाही क्यों बर्दाश्त की जा रही है।
यह भी पढ़ें : स्कूली बच्ची के साथ छेड़खानी करते ऑटो ड्राइवर का वीडियो वायरल, मर्सिडीज के LOGO से पकड़ा गया आरोपी
एक ने लिखा कि भाई ऐसा कैसे हुआ? इस तरह की हरकतें करने वालों को काफी माफ नहीं किया जाना चाहिए। एक अन्य ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि जानबूझकर साजिश रची गई और इस तरह ऑडियो प्ले किया गया। वरना किसी की क्या हिम्मत कि इतनी भीड़ अश्लील में ऑडियो चला सके।