सांप को दिया CPR, उठ खड़ा हुआ बेजान, इंटरनेट पर वीडियो हो रहा वायरल
Man CPR to Snake: अक्सर इंटरनेट पर किसी शख्स को सीपीआर देकर उसकी जान बचाए जाने का वीडियो वायरल होता है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल है, जिसमें सीपीआर तो दी गई लेकिन ये किसी इंसान को नही बल्कि सांप को। इस वीडियो को नेटिजन्स बार-बार देख रहे हैं। यूजर्स वीडियो को लाइक और शेयर कर रहे हैं।
दरअसल, ये वीडियो गुजरात के वडोदरा का बताया जा रहा है, यहां के वृंदावन चार रास्ते पर एक सांप का छोटा बच्चा बेजान हालत में पड़ा था। चंद सेकंड की वीडियो में दिख रहा है कि सांप बिलकुल भी हरकत नहीं कर रहा है। सांप के आसपास लोग आते-जाते दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें: खाते में गलती से आए 16 लाख खर्चे, सिंगापुर तक चर्चे, कोर्ट ने इस जुर्म में भेजा जेल
सीपीआर देने पर सांप ने की हरकत
जानकारी के अनुसार सांप को इस तरह बेसुध पड़ा देख किसी ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस और जानवरों की एनजीओ को दी। सूचना पाकर मौके पर सांप को रेस्क्यू करने वाले यश तड़वी पहुंचे। वीडियो में दिख रहा है यश ने सावधानी बरतते हुए सांप को उठाया। फिर उसे सीपीआर दिया। कुछ सेकंड में ही सांव हरकत करने लगा।
आबादी वाले एरिया में कैसे पहुंचा सांप?
पुलिस के अनुसार सांप विषैला नहीं था, उसे वन विभाग के हवाले कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा। किसी तरह सांप आबादी वाले इलाके में आ गया था, अनुमान है कि पानी और खाना नहीं मिलने के चलते वह बेहोश हो गया होगा। स्थानीय वन विभाग से अपील की है कि आबादी इलाके में जंगली जानवरों को देखकर तुरंत स्थानीय पुलिस और वन विभाग को सूचना दें।
ये भी पढ़ें: Viral : शरीर से लिपटा रहा अजगर, मौज लेता रहा ‘शराबी’; लोग बोले- सांप को बचा लो कोई