whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

डॉगी के बर्थडे पर पानी की तरह बहाया पैसा, इतना बड़ा होर्डिंग...ये सेलिब्रेशन कैसा?

Grand Celebration For Dog Birthday: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लड़के एक कुत्ते का बर्थडे बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्होंने खास अंदाज में लूडो का बर्थडे मनाया जो वायरल हो गया है।
08:07 AM Feb 04, 2025 IST | Hema Sharma
डॉगी के बर्थडे पर पानी की तरह बहाया पैसा  इतना बड़ा होर्डिंग   ये सेलिब्रेशन कैसा
Grand Celebration For Dog Birthday

Grand Celebration For Dog Birthday: अपने प्रियजनों का बर्थडे तो हर कोई मनाता है। लेकिन आपने कम ही सुना होगा कि जानवरों का भी जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाता है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़के एक कुत्ते का जन्मदिन जिसका नाम 'लूडो' है बहुत ही उत्साह के साथ मना रहे हैं। वो लोगों सेलिब्रेशन को और भी मजेदार बनाने के लिए फुटपाथ पर बड़े-बड़े होर्डिंग भी लगा रहे हैं। लूडो के बर्थडे पर इन लड़कों ने पैसे पानी की तरह बहाए हैं। अब देखिए न इतना बड़ा होर्डिंग बनाना और पार्टी करने में अच्छे- खासे पैसे खर्च हुए होंगे इस वीडियो को अब तक 7 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। आइए आप भी एक झलक देख लीजिए लूडो के रॉयल बर्थडे सेलिब्रेशन की।

Advertisement

होर्डिंग पर लिखा है शानदार नोट

वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़के 'लूडो' का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं और उन्होंने इस दिन को और भी खास बनाने के लिए बड़ा सा होर्डिंग बनाया बनाया है जिस पर लिखा है- हमारे प्रिय वफादार, खूंखार लूडो भाई को जन्मदिन की लाख लाख बधाइयां। होर्डिंग पर एक अन्य संदेश में कहा गया है, अपने भारतीयों पर गर्व करें, देसी कुत्तों को गोद लें।

Advertisement

यह भी पढ़ें : कैंसर के दर्द के बीच महिला ने किया ‘हाथ का अंतिम संस्कार’, देखें मुश्किल में हिम्मत देने वाली ये तस्वीरें

Advertisement

काटा केक फोड़े पटाखे

वायरल वीडियो एक खास मैसेज वाला होर्डिंग दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही सारे लड़के एक कार में हैं और उन्होंने लूडो के बर्थडे का केक काटा और आतिशबाजी भी की। सभी ने मिलकर ढेर सारी मस्ती की और वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा- लूडो भाई का जन्मदिन मनाया गया।

Grand Celebration For Dog Birthday

Grand Celebration For Dog Birthday

लोगों ने किए मजेदार कमेंट

जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोगों ने कमेंट की झड़ी लगा दी। एक ने लिखा- दिल खुश कर दिया भाई, अपने देसी किसी से कम थोड़ी हैं। ये थप्पड़ है ब्रीड लवर्स के मुंह पर। दूसरे ने लिखा- फाइनली लूडो भाई मिल ही गया। तीसरे ने लिखा- सुपरहिट है भाई का बर्थडे सुपरहिट। चौथे ने लिखा- आतंक का दूसरा नाम ludo भाई। किसी ने लिखा- लूडो भाई को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो। इसी तरह के और भी कई कमेंट आए हैं।

यह भी पढ़ें : 869 करोड़ में कंपनी बेचने के बाद भी टेंशन में अरबपति, डिप्रेशन में गए, खराब हो गई हालत

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो