whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

नोएडा-मेरठ में जगह-जगह लगे ‘सॉरी बुबू’ पोस्टर वायरल, लोगों के साथ पुलिस भी हैरान

Police Investigate Viral Sorry Bubu Posters: यूपी के नोएडा से लेकर मेरठ तक इन दिनों साॅरी बुबू लिखा पोस्टर पब्लिक प्लेसेज पर देखा जा रहा है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ी हुई है। वहीं नोएडा पुलिस ने संज्ञान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
10:45 AM Jan 31, 2025 IST | Rakesh Choudhary
नोएडा मेरठ में जगह जगह लगे ‘सॉरी बुबू’ पोस्टर वायरल  लोगों के साथ पुलिस भी हैरान
Noida Meerut Viral Poster Mystery

Noida Meerut Viral Poster Mystery: यूपी में इन दिनों एक पोस्टर लोगों के साथ-साथ पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन गया है। नोएडा से लेकर मेरठ तक दीवारों, बिजली के खंभों और ब्रिज की दीवारों पर साॅरी बुबू के साथ-साथ कई इमोजी वाले रहस्यमयी पोस्टर दिखाई दिए हैं। पोस्टर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ये पोस्टर कौन लगा रहा है, इसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा गरम है।

Advertisement

पोस्टरों की संख्या को लेकर नोएडा पुलिस ने संज्ञान लिया है। थाना सेक्टर 39 की पुलिस ने पोस्टरों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और पोस्टर लगाने वाले की पहचान करने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Mahakumbh 2025 Flight Ticket हुए सस्ते, Indigo और Akasa ने 50% तक घटाए दाम

Advertisement

पोस्टर को लेकर यूजर्स सोशल मीडिया पर काफी इंटरेस्टिंग कमेंट भी कर रहे हैं। कुछ लोग इसे किसी प्रेमी की माफी का तरीका बता रहे हैं, तो वहीं कुछ इसे मार्केटिंग स्टंट बता रहे हैं। हालांकि यह अभी साफ नहीं हो पाया कि इसके पीछे किसका हाथ है? चंपारण वाला नाम के सोशल मीडिया यूजर ने लिखा,  'आजकल के आशिकों को क्या ही कहा जाए। किसी की बाबू गुस्सा हो गई है तो उसने यूपी के नोएडा से लेकर मेरठ की दीवारों पर साॅरी बुबू के पोस्टर लगा दिए हैं। अब जब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, तो कुछ लोग बोल रहे हैं कि प्यार का मामला है'।

ये भी पढ़ेंःMaha Kumbh में संगम नोज पर भीड़ क्यों? जहां मची भगदड़ में कुचले जाने से मारे गए 30 लोग

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो