Viral Post: शर्मा जी की लड़की की शादी का स्पेशल इनवाइट! सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल
Special Shaadi Card: सोशल मीडिया पर बहुत से ऐसे पोस्ट आपको देखने को मिल जाएंगे, जिसमें शादियों में हुई अजीबोगरीब घटनाएं और उसके अनोखे फूड काउंडर्स को दिखाया गया है। मगर इस बार शादी का एक अनोखा कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स बहुत ही मजेदार कमेंट कर रहे हैं। वायरल हो रहे इस शादी के कार्ड ने भारतीय शादियों की खास परंपराओं और रिश्तेदारों को बड़े ही अनोखे ढंग से इंट्रोड्यूस किया गया है। इसमें दुल्हन को 'शर्मा जी की लड़की' के रूप में पेश किया गया है, जो पढ़ने में बहुत तेज है। वहीं दूल्हे को 'गोपाल जी का लड़का' कहा जा रहा है, जो बीटेक करके अब एक दुकान संभालता है। आइए इस अनोखे इनविटेशन के बारे में जानते हैं।
शादी की तारीख क्या?
कार्ड के सबसे ऊपर लिखा है कि 'आपकी प्रेजेंस की हमारी शादी में बहुत जरूरत है, क्योंकि आप न आए तो हमारी शादी में खाने की बुराई कौन करेगा? इसके बाद लड़के और लड़की की डिटेल दी गई है। शादी की तारीख को भी बड़े मजेदार ढंग से बताया गया है। शादी की तारीख 5 जनवरी है, जो तीन पंडितो द्वारा चुना शुभ दिन है और इस दिन टिंकू( घर का कोई बच्चा) का एग्जाम भी खत्म हो रहा है। इसके अलावा शादी के वेन्यू के बारे में बताते हुए कार्ड में लिखा है कि जहां पिछले साल दुबे जी का रिटायरमेंट था। यहां हम आपके लिए वो पोस्ट शेयर कर रहे हैं।
बुआ-फूफा के कलेश के लिए रिसेप्शन
इसके अलावा पोस्ट में आपको रिसेप्शन का भी इनवाइट मिल जाएगा, जिसको खास बुआ और फूफा जी के कलेश के लिए रखा गया है। कार्ड की शुरुआत में लिखा है, 'शादी हो गई , अब बारी है बुआ और फूफा जी के कलेश की! दूसरी लाइन में रिसेप्शन को हाइलाइट करके लिखा गया है कि शादी का हैंगओवर अभी खत्म नहीं हुआ, रिसेप्शन का ड्रामा देखने जरूर आएं।
कार्ड में फंक्शन का टाइम शाम सात बजे से बताया गया है, लेकिन उसके नीचे लिखा है कि हम भी 8:30 पहुंचेंगे। इसके अलावा रिसेप्शन के लिए एक खास गाइडलाइन भी बताई गई है, जिसमें लिखा है,'प्लीज अपने बच्चों को कंट्रोल करें, इतना महंगा स्टेज उनका प्लेग्राउंड नहीं है फूफा जी से जरूर मिलके जाए, वरना उनका मुंह गोलगप्पे जैसे फुल जाता है खाना खाके जाना, पर सिर्फ एक बार 2,000/प्लेट की रेट है यार।
आए मजेदार कमेंट
इस पोस्ट पर अब तक 227800 व्यूज हैं। इसके अलावा पोस्ट पर बहुत से मजेदार कमेंट भी आए हैं। एक यूजर ने लिखा,' मेरे बेटे की शादी 24 जनवरी को हुई, अगर मुझे यह कार्ड पहले दिख जाता तो मैं इसका इस्तेमाल कर लेता। वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा,'इतना भी सत्यवादी नहीं होना चाहिए।' एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि जब बुराई नहीं करनी.. तो फिर जाना ही क्यों है? शर्मा जी, मेरी तरफ से ना ही समझिएगा..
यह भी पढ़ें- Watch Video: प्लेन क्रैश का वीडियो आया सामने, टेक्सास हाईवे पर गिरते ही टुकड़ों में बंटा