होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

दुनिया का सबसे अजीब होटल, जहां बेइज्जत होने के लिए लोग देते हैं पैसे

दुनिया के अजीबोगरीब होटल की लिस्ट में ब्रिटेन के एक होटल का नाम शामिल है, जहां लोग अपनी बेइज्जती कराने के लिए पैसे देते हैं।  
07:39 PM Dec 03, 2024 IST | Ankita Pandey
Advertisement

World's Weirdest Hotal: अगर आप अपने लिए कोई होटल खोज रहे हैं तो आप एक आरामदायक और बेहतर जगह की तलाश करेंगे। ऐसे में हम अगर आपसे कहें कि एक ऐसा होटल भी है, जहां लोग बेइज्जत होने के लिए पैसे देते हैं। जी हां, ब्रिटेन में एक ऐसा होटल भी है जहां लोग खुद को शर्मिंदगी के हवाले कर देते हैं। दुनिया के सबसे अजीबोगरीब होटल की लिस्ट में शामिल इस जगह पर रात ठहरने के लिए लोग 20,000 रुपये तक चुकाने को तैयार हैं।

Advertisement

क्यों अलग है ये होटल?

रिपोर्ट में बताया गया कि जब लोग इस होटल में बेसिक जरूरतों के लिए रिक्वेस्ट करते हैं तो उन्हें बेइज्जत किया जाता है। उदाहरण के लिए  अगर कोई पानी मांगता है, तो जवाब मिलता है, सिंक से जाकर पी लो। डेली मेल की एक रिपोर्ट में बताया गया कि नल के पानी से चाय बनाने के बारे में पूछने पर, उन्हें अपनी कल्पना का उपयोग करने के लिए कहा जाता है।

इसके साथ ही कर्मचारी जैसे रिसेप्शनिस्ट को जानबूझकर मेहमानों को अपमानित करने के लिए रखा जाता है। रिपोर्ट से यह भी बताया गया कि इन कर्मचारियों को नियुक्त करते समय उन्हें मेहमानों को नीचा दिखाने के काम के बारे में बताया जाता है, जिसमें वे माहिर हैं।

Advertisement

क्यों इस होटल में जाते हैं लोग?

करैन होटल नाम का यह होटल लंदन में स्थित है। ब्रिटेन में आने से पहले 2021 में ऑस्ट्रेलिया में इसका रेस्तरां लॉन्च किया गया था। मजे की बात ये है कि  लोग अभी भी यहां आना पसंद करते हैं। अब सवाल उठता है कि लोग इस होटल में क्यों आते हैं। इस होटल में रह चुके एक गेस्ट ने बताया कि मैं बहुत संवेदनशील हूं; मुझे समाज में अजीब लगता है। मैं मजाक नहीं करता। मैं मजाक भी कम समझता हूं। मैं अपने डर का सामना करने के लिए इस होटल में आया था। डांटे जाने पर मुझे बुरे सपने सा लगता है। लेकिन लगता है कि अपने डर का सामना करने का इससे बेहतर कोई तरीका नहीं है। शायद मुझे यहां के अनुभवों से खुशी मिले और कुछ सीखने को मिले।

बता दें कि इस होटल में तौलिये से लेकर टॉयलेट पेपर तक,सभी जरूरी चीजें  उपलब्ध नहीं होती है।  कैरन होटल उन लोगों के लिए एक खास एक्सपीरियंस  देता है जो एक अनोखे रोमांच की तलाश में हैं।जहां कुछ लोगों के लिए यह डर का सामना करने के समान है। वहीं कुछ के लिए ये एक एडवेंचर हैं।

यह भी पढ़ें - 1 लाख साल के ल‍िए बंद हुई ये सुरंग, देखने के ल‍िए इंसानों की 4000 पीढ़‍ियों को करना होगा इंतजार

Open in App
Advertisement
Tags :
hotelTrendingViralWeird Hotelworld's weirdest hotel
Advertisement
Advertisement