छत तोड़कर दुकान में घुसा चोर, 'खजाना' देख करने लगा डांस और फिर...
Viral Video : चोरी करने के लिए दुकान में घुसे चोर का दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक चोरी छत तोड़कर दुकान में घुसने में कामयाब तो हो गया लेकिन इसके बाद उसने जो किया, उसे देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो रहा है। चोर के हाथ जब खजाना लगा तो उसकी खुशी की सीमा नहीं रही।
मामला संभल का है। यहां एक दुकान में मौका पाकर चोर छत तोड़कर घुस गए। चोर जब दुकान में दाखिल हुए तो पाया कि उनके सामने कीमती सामान है और अच्छी रकम चुराने में कामयाब होने वाले हैं तो एक चोर चोरी करने से पहले ही डांस करने लगा। दुकान में लगे सीसीटीवी में उसकी कारतूत कैद हो गई।
क्यों डांस करना लगा चोर?
हालांकि चोर ने नकाब पहना हुआ था, ऐसे में उसका चेहरा नहीं दिखा लेकिन पूरी करतूत कैमरे में कैद हो गई। बताया गया कि जब चोर दुकान में घुसे तो सामने काजू बादाम देखकर खुशी में डांस करने लगे। पूरा मामला संभल के बहजोई स्टेशन रोड का बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि चोर चोरी करने के बाद खुशी से नाच रहा है लेकिन जिसके घर में चोरी हुई है, उससे पूछो कि उस पर क्या बीत रही होगी। एक अन्य ने लिखा कि चोरी की घटना पर सभी मजे ले रहे हैं लेकिन जिसके घर में चोरी हुई है, उसके बारे में कोई नहीं सोच रहा है।
यह भी पढ़ें : सांडों की लड़ाई में बैंक ऑफ बड़ौदा को लगा चूना! ATM को किया तहस-नहस
एक अन्य ने लिखा कि संभल पुलिस तो बड़े-बड़े मामलों में उलझी हुई है। ऐसे मामले उसके सामने बेकार हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि चोर, अपनी सफलता पर खुश है लेकिन दुकानदार अपनी इस कमी पर हमेशा पछतावा करेगा।