'मौत के अलावा कोई बहाना नहीं चलेगा...', कर्मचारी का हो गया रोड एक्सीडेंट, बॉस का मैसेज देख भड़क गए लोग
Toxic Boss Insensitive Response Employees Car Accident: अक्सर कॉर्पोरेट संस्थानों में वर्क कल्चर को लेकर बहस होती है। कई बार ऊपर से लेकर निचले स्तर के कर्मचारी तक पर काम का दबाव इतना हावी हो जाता है कि 'मानवता' भी शर्मसार होने लगती है। ऐसे ही एक मामले ने लोगों का ध्यान खींचा है। जिसमें बॉस ने अपने कर्मचारी के कार एक्सीडेंट की तस्वीर भेजने पर भी उसकी बात नहीं मानी। बॉस ने यहां तक कह दिया कि परिवार में मौत के अलावा कोई बहाना नहीं चलेगा। क्या है पूरा मामला, आइए आपको बताते हैं।
एक्सीडेंट का फोटो बॉस को भेजा
दरअसल, एक्स पर @kirawontmiss हैंडल से एक किस्सा शेयर किया है। जिसमें बताया गया है कि ऑफिस जाते समय एक कर्मचारी का रोड एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद जब कर्मचारी लेट होने लगा तो उसने अपनी टूटी-फूटी कार का फोटो बॉस को भेज दिया। जिससे गंभीर दुर्घटना का पता लग रहा था। हालांकि बॉस ने जो जवाब दिया, उसे देख लोग भड़क गए। मैनेजर ने चिंता जताने के बजाय कर्मचारी से कहा कि वह लगातार अपने बारे में अपडेट देता रहे।
कंपनी इसे माफ नहीं करेगी
मैनेजर ने कर्मचारी को मैसेज लिखकर कहा- मुझे बताते रहो कि तुम किस समय ऑफिस पहुंच रहे हो। एक दिन बाद कोई जवाब न मिलने पर मैनेजर ने एक और मैसेज भेजा। जिसमें उसने लिखा- यह समझ में आता है कि तुम लेट क्यों हुए, लेकिन परिवार में किसी की मौत के अलावा अगर तुम ऑफिस नहीं आते हो तो उसे कंपनी माफ नहीं करेगी।
ये भी पढ़ें: पहले दिया 25% बोनस, फिर नौकरी से निकाला, कंपनी के VP ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास
भड़क गए यूजर
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स बुरी तरह भड़क गए। एक यूजर ने लिखा- एक यूजर ने लिखा- "मैं ऐसे बॉस के साथ काम करने के बजाय कोई नई नौकरी ढूंढूंगा।" वहीं एक यूजर ने कहा- इस तरह के मैनेजर मुझे डराते हैं?" वहीं एक ने इसके उलट अच्छा अनुभव साझा करते हुए लिखा- मेरे बॉस ने मुझे ऑफिस आर्स के दौरान घर जाने की अनुमति दे दी ताकि मैं एक बिल्ली को गोद ले सकूं। आपको बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे में एक सीए टॉपर की आत्महत्या ने झकझोर कर रख दिया था। जिसमें उसने मल्टीनेशनल कंपनी में काम के दबाव में मौत को गले लगा लिया।
ये भी पढ़ें: Viral Video: ‘गाली देगा…’ किराए को लेकर महिलाओं ने मचाया बवाल, चप्पलों से कर दी ई-रिक्शा वाले की कुटाई