बॉस अगर करे ये हरकत तो तुरंत छोड़ दें नौकरी’, US बेस्ड शख्स की सलाह पर हुआ विवाद
Viral X Post :नौकरी कैसे पाएं? इसके लिए लिए सोशल मीडिया पर तमाम लोग तरह-तरह की सलाह देते हैं लेकिन अब एक शख्स ने सलाह दी कि अगर बॉस ऐसा करता हो तो तुरंत नौकरी से अलविदा कह दें। शख्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर अपनी बात रखी तो लोग भड़क गए और उसे ट्रोल करना शुरु कर दिया। तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक की सलाह पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
वरुणराम गणेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि बहुत से भारतीय मित्र नौकरी की तलाश में हैं, नौकरी बदल रहे हैं, और अन्य काम भी कर रहे हैं। बुरे मैनेजमेंट और कंपनियों से बचने के लिए मेरी सबसे बड़ी सलाह है कि ऐसा बॉस चुनें जो पूरी तरह से अंग्रेजी में बात करता हो। उन्होंने आगे लिखा कि इंटरव्यू के दौरान इस बात पर ध्यान दें कि आपका भावी बॉस कैसे बात कर रहा है?
वरुणराम गणेश की सलाह हो रही वायरल
वरुणराम गणेश ने आगे लिखा कि अगर आपको एक भी हिंदी शब्द या हिंदी वाक्य सुनाई देता है तो आप बेहद विनम्रता से नौकरी के लिए मना कर दें। यह ठीक होगा। वरुणराम गणेश का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इस पर तमाम लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि आप 90 प्रतिशत लोगों से कटे हुए हैं।
एक ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि सोशल मीडिया पर मैंने अब तक की सबसे बढ़िया सलाह यही पढ़ी है। भाई किसी व्यक्ति की भाषा से उसके व्यवहार का कोई कनेक्शन नहीं होता है। एक ने लिखा कि साफ-साफ यही कह दो ना कि आपको काम पर हिंदी बोलने वाले लोग पसंद नहीं हैं। एक ने लिखा कि सलाह तो आपने दे दी लेकिन आपने यह नहीं बताया कि ऐसा क्यों है? इसके पीछे क्या तर्क है?
यह भी पढ़ें : चौंक जाएंगे आप! किंग कोबरा ने शख्स को काटा..खुद ही मर गया, जानें क्या है पूरा माजरा
एक ने लिखा कि मेरे बॉस इंग्लिश बोलने के दौरान कई बातें हिंदी बोलते हैं और वह एक बेहद अच्छे इंसान हैं। एक ने लिखा कि आपने कोई सलाह नहीं दी है बल्कि इसे कुतर्क कहते हैं, शायद आपको मालूम नहीं है। एक अन्य ने लिखा कि मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर तुम कहना क्या चाहते हो? दो भाषाएं बोलने वाला इंसान और उसकी कंपनी खराब कैसे हो सकती है।