Video: ADM ने खिलाड़ियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, एक का सिर फोड़ा
ADM Beat Badminton Player: बिहार में एडीएम द्वारा खिलाड़ियों के साथ गाली-गलौज करने और पिटाई का मामला सामने आया है। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मधेपुरा के इंडोर स्टेडियम में एडीएम शिशिर कुमार बैडमिंटन खेलने के दौरान अचानक गुस्सा हो जाते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। इसके बाद वे खिलाड़ियों के साथ मारपीट करने लगे। जब उनसे बचकर खिलाड़ी भागने लगे तो वे उन्हें मारने के लिए उनके पीछे भी भागते हैं।
एडीएम इस कदर गुस्सा हो गए कि उन्होंने एक खिलाड़ी का सिर फोड़ दिया वहीं दूसरे के आंखों में चोट लगते-लगते रह गई। घटना का वीडियो वहां मौजूद एक खिलाड़ी ने अपने मोबाइल में रिकाॅर्ड कर लिया। दरअसल पूरा मामला मधेपुरा के बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम से जुड़ा है। इंडोर स्टेडियम के बैडमिंटन कोर्ट में कुछ खिलाड़ी प्रेक्टिस कर रहे थे। इस दौरान एडीएम शिशिर कुमार कुछ अधिकारियों के साथ कोर्ट में आते हैं खिलाड़ियों पर खेलने का दबाव बनाते हैं।
बचाने गए लड़के को भी नहीं छोड़ा
हालांकि खिलाड़ी पहली बार में अधिकारी से खेलने के लिए मना कर देते हैं, वे बहुत देर से खेल रहे थे, इसलिए थक चुके थे। हालांकि उनके दबाव के आगे खिलाड़ी खेलने के लिए राजी हो गए। इस दौरान एक खिलाड़ी ने गलत शाॅट खेला जिससे एडीएम इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने बैडमिंटन की रैकेट से खिलाड़ी को दौड़ा-दौड़ाकर पीट दिया। वहीं बचाने गए लड़के की भी उन्होंने पिटाई कर दी।
ये भी पढ़ेंः जब Cab ड्राइवर ने महिला सवारी पर तान दी बंदूक और फिर…., पुलिस ने सिखाया सबक
मारपीट के बाद दी धमकी
एडीएम की इस मारपीट की घटना से एक खिलाड़ी का सिर फूट गया तो वहीं दूसरे की आंख के पास गंभीर चोट आई। इसके बाद एडीएम साहब ने खिलाड़ी की रैकेट तोड़ दी और खिलाड़ी को प्रेक्टिस नहीं करने की धमकी दी। वहां मौजूद अन्य अधिकारियों ने एडीएम को रोकना तो दूर जख्मी खिलाड़ी का इलाज करवाना तक जरूरी नहीं समझा।
ये भी पढ़ेंः रातों-रात अचानक कैसे करोड़पति बना ये शख्स, पत्नी के लिए खरीदी गोल्ड चेन बनीं लकी