होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

इस देश के होटल में रोबोट कर रहे फूड डिलीवरी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें एक रोबोट कमरे में फूड डिलीवरी करने आया है। आइए इस वीडियो के बारे मे जानते हैं।
05:05 PM Nov 29, 2024 IST | Ankita Pandey
robot
Advertisement

Robot delivering Food: तकनीकी ने हर क्षेत्र में बदलाव लाने में मदद की है। चाहे कोई भी क्षेत्र हो टेक्नोलॉजी एक अहम भूमिका निभाती नजर आई है। ऐसा ही एक नया उदाहरण सामने आया है, जिसमें रोबोट दरवाजे तक जाकर फूड डिलीवर कर रहा है। ये हमारा नहीं बल्कि एक ऑस्ट्रेलियन फूड ब्लॉगर का कहना है, जिन्होंने अपने नए वीडियो में चीन के एक रेस्तरां की झलक दिखाई है,  जिसमें एक रोबोट उनका खाना लेकर आ रहा है। ऑस्ट्रेलियाई ट्रैवल ब्लॉगर जोसी के इस वीडियो में आप चीन के एक होटल में रोबोट द्वारा भोजन की डिलीवरी को देख सकेंगे। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Advertisement

क्यों वायरल हो रहा वीडियो ?

इस वीडियो को  आप एक महिला को देख सकेंगे, जो अपने कमरे में फूड ऑर्डर का इंतजार कर रही है। वो इसके लिए बहुत एक्साइटेड  दिख रही हैं , क्योंकि उनका ऑर्डर एक रोबोट लेकर आने वाला है। उन्हें रिसेप्शन से कॉल आया , जिसमें डिलीवरी की सूचना  दी गई । इसके थोड़ी देर बाद, वह दरवाजा खोलती है और देखती है कि लॉबी में एक स्ट्रीमलाइन, कमर जितनी लंबाई रोबोट  से चल रहा है।

जोसी दरवाजा बंद करके इंतजार करती है, यह देखने के लिए उत्सुक है कि रोबोट उसके दरवाजे की घंटी बजाता है या नहीं। हालांकि रोबोट उन्हें फोन करके बताता है कि उसका भोजन बाहर तैयार है। इसके बाद रोबोट का सिर एक शटर की तरह खुलता है।  इसमें एक डिब्बे को दिखाया जाता है जिसमें पैक किया गया भोजन होता है। अपना खाना लेने के बाद, जोसी रोबोट को चुपचाप जाते हुए देखती है।

Advertisement

पोस्ट पर आए कई कमेंट

जोसी के इस पोस्ट पर 158,382 लाइक्स और 28 लाख से व्यूज है। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ' चीन में आपको अपना खाना इसी तरह डिलीवर किया जाता है। क्या आप इसे पसंद करेंगे? या आप लोगों को चाहते हैं?। इस पर बहुत से कमेंट आए हैं। एक यूजर ने कहा कि यह भविष्य है! इसे काम करते हुए देखना वाकई अद्भुत है। वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि क्या यह टिप का इंतजार करता है?

वहीं एक दूसरे यूजर ने चिंता जताते हुए कहा कि इससे जो नौकरियां जाती हैं, उनके बारे में क्या? जबकि अन्य यूजर ने कहा कि यह अवैयक्तिक लगता है। मुझे मानवीय जुड़ाव की कमी खलेगी।

यह भी पढ़ें -पेट दर्द पर जब कराया सीटी स्कैन तो महिला के उड़े होश, दो साल पहले की डाक्टरों की चूक का खुलासा

Open in App
Advertisement
Tags :
instagramRobotRobot doing food deliveryViral post
Advertisement
Advertisement