whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

"आलू हो गया सस्ता..." सब्जी की दुकान पर शख्स ने गाया गजब का गाना, वीडियो हुआ वायरल

Boy Selling Vegetable Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं। जहां कुछ वीडियो को देखने के बाद लोग अपने आंसू नहीं रोक पाते हैं, तो कुछ रील को देखने के बाद हंसते-हंसते पेट में दर्द होने लगता है, लेकिन फिर भी हंसी नहीं रुकती है। इस समय सोशल मीडिया पर सब्जी की दुकान पर गाना गाते हुए एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है।
04:54 PM Sep 29, 2024 IST | Nidhi Jain
 आलू हो गया सस्ता     सब्जी की दुकान पर शख्स ने गाया गजब का गाना  वीडियो हुआ वायरल
सब्जी बेचने का अनोखा तरीका

Boy Selling Vegetable Viral Video: सुबह से लेकर शाम तक शहर की गलियों में अपना ठेला लेकर घूमते हुए आपने कई बार सब्जीवालों को देखा होगा। आमतौर पर सब्जी व फल बेचने वाले लोग जोर-जोर से आवाज लगाते हुए कहते हैं, ‘फल लेलो, सब्जी लेलो....' हालांकि कुछ ठेले वालों का सब्जी बेचने का तरीका दूसरों से अलग भी होता है। मजाकिया अंदाज में सब्जी बेचने के कारण लोगों का ध्यान उनकी तरफ जा रहा है, जिसकी वजह से उन्हें मुनाफा होता है। इसके अलावा कई बार लोगों को भी अलग तरीके से सब्जी बेचने का तरीका खूब पसंद आता है। इस समय सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखने के बाद आप सब्जी बेचने वाले शख्स की तारीफ जरूर करेंगे।

Advertisement

सब्जी बेचने का सबसे अनोखा अंदाज 

सोशल मीडिया पर इस समय एक शख्स का सब्जी बेचने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स सब्जियां बेचने के लिए गाना गा रहा है। खास बात ये है कि जो गाना ये शख्स गा रहा है, वो 'घर आजा परदेसी तेरा देश बुलाए....' जैसा है। 'घर आजा परदेसी तेरा देश बुलाए....' गाना मशहूर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे का है। शख्स, 'घर आजा परदेसी तेरा देश बुलाए....'  की जगह "आलू हो गया सस्ता, बैंगन देखे तेरा रास्ता, बागों में कटहल के मौसम..." गा रहा है।

Advertisement

लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स 

सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो पर लगातार लोग जमकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने सब्जी बेचने वाले शख्स की तारीफ करते हुए लिखा, 'ये बहुत बढ़िया है, मस्त आवाज।' वहीं अन्य यूजर ने लिखा, 'सब्जी बेचने का तरीका थोड़ा अलग है। अब तो झटपट सब्जी खत्म हो जाएगी।'

यह भी पढ़ें : Video: क्लास को पढ़ा रहे टीचर में आया ‘भूत’! अजीब हरकतों का वीडियो हो रहा वायरल

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो