---विज्ञापन---

“आलू हो गया सस्ता…” सब्जी की दुकान पर शख्स ने गाया गजब का गाना, वीडियो हुआ वायरल

Boy Selling Vegetable Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं। जहां कुछ वीडियो को देखने के बाद लोग अपने आंसू नहीं रोक पाते हैं, तो कुछ रील को देखने के बाद हंसते-हंसते पेट में दर्द होने लगता है, लेकिन फिर भी हंसी नहीं रुकती है। इस समय सोशल मीडिया पर सब्जी की दुकान पर गाना गाते हुए एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है।

Edited By : Nidhi Jain | Updated: Sep 29, 2024 17:35
Share :
Boy Selling Vegetable Viral Video
सब्जी बेचने का अनोखा तरीका

Boy Selling Vegetable Viral Video: सुबह से लेकर शाम तक शहर की गलियों में अपना ठेला लेकर घूमते हुए आपने कई बार सब्जीवालों को देखा होगा। आमतौर पर सब्जी व फल बेचने वाले लोग जोर-जोर से आवाज लगाते हुए कहते हैं, ‘फल लेलो, सब्जी लेलो….’ हालांकि कुछ ठेले वालों का सब्जी बेचने का तरीका दूसरों से अलग भी होता है। मजाकिया अंदाज में सब्जी बेचने के कारण लोगों का ध्यान उनकी तरफ जा रहा है, जिसकी वजह से उन्हें मुनाफा होता है। इसके अलावा कई बार लोगों को भी अलग तरीके से सब्जी बेचने का तरीका खूब पसंद आता है। इस समय सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखने के बाद आप सब्जी बेचने वाले शख्स की तारीफ जरूर करेंगे।

सब्जी बेचने का सबसे अनोखा अंदाज 

सोशल मीडिया पर इस समय एक शख्स का सब्जी बेचने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स सब्जियां बेचने के लिए गाना गा रहा है। खास बात ये है कि जो गाना ये शख्स गा रहा है, वो ‘घर आजा परदेसी तेरा देश बुलाए….’ जैसा है। ‘घर आजा परदेसी तेरा देश बुलाए….’ गाना मशहूर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे का है। शख्स, ‘घर आजा परदेसी तेरा देश बुलाए….’  की जगह “आलू हो गया सस्ता, बैंगन देखे तेरा रास्ता, बागों में कटहल के मौसम…” गा रहा है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by News24 India (@news24official)

लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स 

सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो पर लगातार लोग जमकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने सब्जी बेचने वाले शख्स की तारीफ करते हुए लिखा, ‘ये बहुत बढ़िया है, मस्त आवाज।’ वहीं अन्य यूजर ने लिखा, ‘सब्जी बेचने का तरीका थोड़ा अलग है। अब तो झटपट सब्जी खत्म हो जाएगी।’

यह भी पढ़ें : Video: क्लास को पढ़ा रहे टीचर में आया ‘भूत’! अजीब हरकतों का वीडियो हो रहा वायरल

HISTORY

Edited By

Nidhi Jain

First published on: Sep 29, 2024 04:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें