'नीतीश जी, ई का बिहार में होता' नगर पालिका के पिंक टॉयलेट में बिक रहा चिप्स, वायरल वीडियो पर लोग ले रहे मजे
Patna Viral Video : बिहार के ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर लोग हंसी नहीं रोक पाते हैं। अब बिहार के नगर निगम के एक टॉयलेट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में पिंक टॉयलेट के बाहर बिक रहे सामान को देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं।
क्या है वीडियो में?
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सड़क किनारे एक पिंक टॉयलेट (महिलाओं के लिए टॉयलेट) बनाया गया है। टॉयलेट पर लिखा हुआ है 'पटना नगर निगम'। इससे साफ है कि वीडियो बिहार की राजधानी पटना के किसी क्षेत्र का है।
हर टॉयलेट का एक केयर टेकर होता है, जो टॉयलेट की सफाई, सुरक्षा का ध्यान रखता है लेकिन जो वायरल हो रहा है उसमें केयर टेकर टॉयलेट में छोटी दुकान खोलकर बैठ गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कई चिप्स के पैकेट लटक रहे हैं और वहां एक शख्स बैठा हुआ है।
वीडियो शेयर कर लिखा गया है कि बिहार में कुछ भी सम्भव है,आपदा में अवसर खोज लेते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को लगभग पांच लाख लोग देख चुके हैं और हजारों की संख्या में लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
यह भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड से लड़ाई होते ही खतरे में यात्रियों की जान, खोला विमान का इमरजेंसी गेट
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि धन्य है कि वह गुटखा नहीं बेच रहा है, चिप्स बेच रहा है। अब जो फ्रेश होकर आएगा, उसके लिए खाने की पूरी व्यवस्था है। एक अन्य ने लिखा कि बिहार के लोग कभी भी निराश नहीं करते हैं। एक अन्य ने लिखा कि बिहार के लोग ही बिहार का मजाक उड़ा रहे हैं। एक अन्य ने लिखा कि मजाक उड़ाने की जगह, उसे चिप्स हटाने के लिए भी कह सकता था।