Video: मेडिकल कॉन्फ्रेंस में अश्लील डांस वायरल, यूजर्स बोले-डॉक्टर्स को मौज-मस्ती का हक
Viral Video: सोशल मीडिया पर हर रोज नए वीडियो सामने आते हैं। इसमें कई डांस के वीडियो होते हैं जो यूजर्स को पसंद आते हैं तो कई यूजर्स की आंखों में चुभ जाते हैं। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक स्कूल में बच्ची के डांस का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह बच्ची तमन्ना के गाने 'आज की रात' पर डांस करते नजर आई थी। ऐसे ही आईटम नंबर का एक वीडियो और वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की जैकलीन के गाने पर डांस करती नजर आ रही है।
कहां का है वायरल वीडियो?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। जिसको चेन्नई में एक मेडिकल कॉन्फ्रेंस का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक लड़की पुरुषों से भरे एक हॉल में डांस करती नजर आ रही है। लड़की जैकलीन के 'रा रा रक्कम्मा' गाने पर डांस कर रही है। गाने में जिस तरह से जैक्लीन ने कपड़े पहने थे, वैसे ही ये लड़की पहने दिख रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की के साथ कुछ पुरुष भी नजर आ रहे हैं। इन पुरुषों का इस तरह से डांस करना यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है।
ये भी पढ़ें: Video: कहीं भी कपड़े उतार रील बनाने लगता है ये शख्स, यूजर्स बोले-किस एंगल से सलमान?
यूजर्स ने बताया अश्लील
महिला ने पुरुषों को डांस फ्लोर पर अपने साथ डांस करने के लिए बुलाया। इस दौरान दो पुरुष डांस के लिए आते हैं। जिनमें से एक के हाथ में गिलास दिख रहा है। दूसरे व्यक्ति को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसकी उम्र काफी ज्यादा है। सफेद दाड़ी वाले इस पुरुष की ये हरकत यूजर्स को काफी नागवार गुजरी। ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लगातार वायरल हो रहा है।
इस पर एक यूजर ने लिखा मैं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जानना चाहता हूं कि 'क्या यह किसी प्रकार का प्रशिक्षण है? बूढ़े डॉक्टरों का किसी महिला को सार्वजनिक रूप से पकड़ना चिकित्सा पद्धति का कौन सा हिस्सा है? हालांकि कुछ लोगों ने इसे अश्लील नहीं माना, वह इसको केवल मनोरंजन के तौर पर देख रहे हैं। एक ने डॉक्टर्स का सपोर्ट करते हुए लिखा कि डॉक्टर भी इंसान हैं, वे मौज-मस्ती नहीं कर सकते क्या?
आपको बता दें कि वीडियो में जो बैनर दिख रहा है उसपर ACRSICON 2024 लिखा है। जिससे पहता चलता है कि ये वीडियो एसोसिएशन ऑफ कोलन एंड रेक्टल सर्जन ऑफ इंडिया के 47वें सम्मेलन का है।
ये भी पढ़ें: 73 साल पहले हुआ अपहरण, FBI भी नहीं लगा पाई सुराग; ऐसे वापस भाई से मिलने पहुंच गया शख्स