गोवा छुट्टी मनाने पहुंचे लड़के-लड़कियों का वीडियो वायरल, जानें आपस में क्यों भिड़े सोशल मीडिया यूजर्स
Goa Tourist Viral Video : गोवा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। घूमने पहुंचे लड़के और लड़कियों की एक हरकत से कुछ लोग नाराज हो गए और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने के बाद कई लोगों ने आपत्ति जताई। इससे वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स दो धड़ों में बंटे नजर आए।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो स्कूटी पर दो-दो लोग सवार हैं। दोनों स्कूटी पर एक लड़का और एक लड़की बैठे हुए दिखाई दे रही है। लड़कियां पीछे बैठी हुई हैं लेकिन दोनों उलटी बैठी हुई हैं। किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना है। यही वजह ने किसी ने इनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और आपत्ति जताई।
@Herman_Gomes नाम के X अकाउंट से वीडियो शेयर कर लिखा गया कि गोवा आने वाले लोग कृपया गोवा में प्रवेश करने से पहले अपना व्यवहार गौ शाला में रखें।' हम बस इतना ही चाहते हैं कि कृपया सभ्य व्यवहार करें। यह उत्तरी गोवा में है और अब एक सामान्य पैटर्न है। उसने यह भी लिखा कि लोगों ने गोवा में घर खरीदा है और अब यहां रहते हैं। वे इस तरह का व्यवहार नहीं करते। वे बहुत अच्छा योगदान देते हैं। तो फिर ये पर्यटक ही क्यों हेलमेट नहीं पहनते और सड़कों को हम सबके लिए असुरक्षित बनाते हैं?
लोगों के कमेंट्स
इस पोस्ट के बाद तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ने लिखा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि इसमें क्या गलत है? दोपहिया वाहन पर उल्टा बैठना उनका जोखिम है। गाड़ी भी धीरे-धीरे चल रही है। ये किसी को भी नुकसान भी नहीं पहुंचा रहे हैं। एक ने लिखा कि पर्यटकों को बदनाम करने से पहले ये सोचना चाहिए कि गोवा के इकॉनमी में ये बड़ा योगदान देते हैं।
एक ने लिखा कि वीडियो शेयर करने वाला शख्स भारतीयों के प्रति घृणा क्यों पैदा कर रहा है? एक ने लिखा कि गोवा में लोग मस्ती करने और खुश होने के लिए जाते हैं, अगर यही नहीं कर पाएंगे तो गोवा जायेंगे ही क्यों? एक ने लिखा कि व्यस्त सड़क पर उनका वीडियो रिकॉर्ड करना भी एक जोखिम ही है मिस्टर, आप भी उनके जैसा ही कानून का उल्लंघन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : एक ऐसी जगह, जहां से चारों दिशा में जाती है ट्रेन, जानिए कहां है डबल डायमंड क्रॉसिंग?
बता दें कि वीडियो को 6 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं, अधिकतर लोगों ने वीडियो रिकॉर्ड करने वाले के रवैये पर ही सवाल उठाया है और भाषा को लेकर आपत्ति जताई है।