whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कैंसर सर्वाइवर फ्री में खिला रहा खाना, खाने के लिए लगती है लाइन; खूब वायरल है ये वीडियो

Delhi Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक कैंसर सर्वाइवर लोगों को फ्री में खाना खिला रहा है। इतना ही नहीं, इस शख्स ने दो गाड़ियों को मॉडिफाइ करवाकर लोगों को चौंका दिया है।
01:36 PM Feb 03, 2025 IST | Avinash Tiwari
कैंसर सर्वाइवर फ्री में खिला रहा खाना  खाने के लिए लगती है लाइन  खूब वायरल है ये वीडियो

Delhi Viral Video : खाना खाने के लिए देश की एक बड़ी आबादी संघर्ष करती है। दिनभर मेहनत करती है। इसी बीच दिल्ली का एक शख्स लोगों को फ्री में नाश्ता उपलब्ध करवा रहा है। यह हेल्दी नाश्ता फ्री में लोगों के लिए कई जगहों पर मिलता है। लोगों को फ्री में खाना खिलाने वाले एक कैंसर सर्वाइवर हैं और उन्होंने दो गाड़ियों पर ऐसा सेटअप तैयार किया है, जिससे दूसरों को कोई परेशानी नहीं होती है।

Advertisement

ए नटराजन, साऊथ दिल्ली इलाके में भूखे या गरीब लोगों को फ्री में खाना खिलाते हैं। उन्होंने एक गाड़ी पर पूरा सेटअप लगाया हुआ है। जिसमें पानी की टंकी, थाली रखने की जगह, खाना रखने की जगह के साथ ही साथ चम्मच और सभी जरूरत के सामने रखने की व्यवस्था है। सभी को खाने के लिए एक ही तरह की व्यवस्था है।

खाने में क्या-क्या मिलता है?

खाने में अच्छे नाश्ते की व्यवस्था रहती है। यहां स्टील की थाली में दलिया, जलेबी, मिठाई और एक फल दिया जाता है। खाना खाने के बाद लोगों को खुद ही थाली साफ करनी होती है। धुली हुई थाली को दोबारा एक शख्स फिर से धोता है। इसके बाद थाली में दोबारा खाना परोसा जाता है। बताया गया कि खाना अनलिमिटेड मिलता है।

Advertisement


नटराजन की उम्र 74 साल है। उन्होंने बताया कि मैं लंदन में रहता था। वहां मुझे कैंसर हुआ था। इसके बाद मैंने कई जगहों पर समाजसेवा के लिए काम किया। वहां मैंने देखा कि एम्बुलेंस की कमी से कई लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद हमने एक गाड़ी खरीद ली। इसके बाद एम्बुलेंस बुलाने की जरूरत ही नहीं पड़ी।

Advertisement

यह भी पढ़ें : 4 मिनट में 45 किमी की दूरी तय करने वाले तहसीलदार पर एक्शन, रिटायरमेंट से पहले बुरा फंसा शख्स

यहां खाना खाने वाले लोगों का कहना है कि खाने का स्वाद अच्छा होता है। नटराजन प्यार और सम्मान से लोगों को खाना खिलाते हैं। इसके साथ उनके पास एक और गाड़ी है, जो लोगों तक पानी पहुंचाने का काम करती है। नटराजन का वीडियो 'स्वाद ऑफिसियल' फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो