बांके बिहारी मंदिर में भक्त की मौत का वीडियो वायरल, भीड़ के बीच गिरे और चली गई जान
Banke Bihari Mandir Live Death : उत्तर प्रदेश के बांके बिहारी मंदिर में एक भक्त की मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंदिर में लोगों के बीच अचानक एक भक्त गिरा और फिर उठा ही नहीं। मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में यह घटना रिकॉर्ड हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बुजुर्ग मंदिर परिसर में हैं। कई लोगों की भीड़ भी है। अचानक चलते-चलते वह पीछे की ओर गिरने लगे तो एक शख्स ने उन्हें संभालने की कोशिश लेकिन उन्हें संभाल नहीं पाया और गिर पड़े। बताया गया कि इसके बाद उनकी मौत हो गई। 72 साल के बुजुर्ग पंजाब से दर्शन के लिए पहुंचे थे।
मंदिर में गिरे और फिर उठे ही नहीं
72 साल के श्रद्धालु रणधीर तलवार की मंदिर में मौत हो गई। वो जालंधर से बेटी–दामाद संग दर्शन करने आए थे। लाइन में हाथ जोड़कर खड़े हुए थे तभी गिरे और फिर नहीं उठे। मामला मंगलवार शाम करीब पांच के आस पास हुआ था। वीडियो में रणधीर तलवार को VVIP गैलरी में दर्शन के लिए खड़े दिखाई दे रहे हैं।
मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में 72 साल के श्रद्धालु रणधीर तलवार की मौत हो गई। वो जालंधर से बेटी–दामाद संग दर्शन करने आए थे। लाइन में हाथ जोड़कर खड़े हुए थे। तभी गिरे और फिर नहीं उठे। pic.twitter.com/9pe3sUkwCv
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 20, 2024
रणधीर तलवार जब गिरने लगे तो मंदिर के कुछ कर्मचारी उन्हें पकड़ने के लिए दौड़े लेकिन संभाल नहीं पाए। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कहा जा रहा है कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है।
यह भी पढ़ें : Video: एक कमरे का मकान अंदर से इतना आलीशान, देखने वाले हैरान
रणधीर तलवार के दामाद ने कहा कि इससे पहले भी एक बार कार्डियक अरेस्ट आ चुका था। इस बार उनकी मौत हो गई। परिवार के सदस्य रणधीर तलवार सिंह शव को लेकर पंजाब निकल गए। घटना का चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।