'नशे' में किया एक्सीडेंट फिर DJ बजा करने लगा डांस, हंगामा करते टूरिस्ट का वीडियो वायरल
Goa Accident Viral Video : गोवा में बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक घूमने और छुट्टियां मनाने पहुंचते हैं। यहां की सुविधाएं और समुद्र का खूबसूरत किनारा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है लेकिन अब एक पर्यटक द्वारा हंगामा किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गोवा की सड़क पर पर्यटक का हंगामा
दावा किया जा रहा है कि मामला गोवा के सिओलिम क्षेत्र का है। वायरल वीडियो में एक शख्स लाल रंग की कार में सवार दिखाई दे रहा है। आरोप है कि इस शख्स ने इस कार से कई अन्य कारों को खरोंच मार दी। जब इसे रोकने की कोशिश की गई तो यह अजीब हरकतें करने लगा।
आरोपी शख्स ने कार से एक स्पीकर निकाला और उसे बीच सड़क पर रखकर बजाना शुरू कर दिया। वह सड़क पर नाचने लगा। बताया जा रहा है कि शख्स पार्टी से निकला था और शराब के नशे में था। किसी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
हालांकि इस विवाद की असली वजह क्या है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई है। बताया गया कि दोनों पक्ष में से किसी ने भी पुलिस में शिकायत भी दर्ज नहीं करवाई है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद लोग शख्स के अजीब व्यवहार पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : विदाई के वक्त कुत्ते से लिपटकर रोने लगी दुल्हन, 2 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा ये वीडियो
एक ने लिखा कि गाड़ी ठुक जाए या कोई उसके नीचे आ जाए, मौज मस्ती नहीं रुकनी चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि ऐसा लग रहा है इस पर शराब का कुछ ज्यादा ही असर हो गया है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि स्पीकर का साइज देखो, वो तो पूरे पार्टी के मूड में है। चाहें एक्सीडेंट हो या फिर पुलिस ही क्यों ना आ जाए, वो तो अपनी मस्ती में है।