होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

टॉयलेट गई महिला को दिखा सांप तो गई कांप, कमोड से निकले कोबरे का वीडियो वायरल

Snake in Commode : मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक घर के कमोड से सांपो को पकड़ा गया है। दावा है कि एक सांप भी कमोड में है लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा है।
12:54 PM Aug 19, 2024 IST | Avinash Tiwari
Advertisement

Snake in Commode : मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक टॉयलेट में तीन कोबरा देखने के बाद परिवार की हालत खराब है। दो कोबरा पकड़े जा चुके हैं लेकिन तीसरा अभी भी पकड़ से बाहर है। घटना इंदौर के गांधीनगर के अरिहंत नगर एक्सटेंशन की है। एक कोबरा को पकड़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि 12 अगस्त की रात को जब महिला टॉयलेट गई तो उसने देखा कि कमोड में एक सांप है। महिला यह देखकर डर गई और इसकी जानकारी अपने पति महेश को दी। महेश ने बाथरूम का दरवाजा बंद कर दिया और एक स्नेक कैचर को बुलाया। सांप पकड़ने वाला पहुंचा तो कमोड के अंदर 5 फीट को कोबरा निकला।

कमोड से निकला सांप

इसके बाद महेश के घर वाले डर गए। सांप के खौफ के कारण उन्होंने कमोड का ढक्कन बंद कर दिया और उसके ऊपर वजनी सामान रख दिया। बाथरूम का उपयोग सिर्फ नहाने के लिए किया। 15 अगस्त को जब महेश ने कमोड का ढक्कन खोला तो नजारा देख वह चौंक गए। अंदर दो सांप दिखाई दे रहे थे। कमोड में दो और सांप देखकर महेश की भी हालत खराब हो गई।


महेश ने इसकी सूचना स्नैक कैचर की दी। सांप पकड़ने वाला शख्स आया और कड़ी मशक्कत के बाद एक सांप को पकड़ पाया, जबकि दूसरा सांप पकड़ में नहीं आया है। इस तरह महेश के घर में कुल तीन सांप दिखाई दिए थे जिसमें दो को पकड़ लिया गया है और तीसरे का कुछ भी पता नहीं है। अभी भी महेश एक परिवार खौफ में है और कमोड का इस्तेमाल नहीं कर रहा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : ‘भगवान’ के सामने इंसान की मौत का वीडियो वायरल, देखते-देखते चली गई शख्स की जान

सांप को रेस्क्यू करने पहुंचे महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि परिवार डरा हुआ है। यह हैरानी की बात है कि कमोड में इतने सांप कहां से आए। महेंद्र ने बताया कि महेश के घर से काला कोबरा मिला है जो दुर्लभ है और बेहद जहरीला होता है।

Open in App
Advertisement
Tags :
IndoreTrending NewsViral Video
Advertisement
Advertisement