मूर्खता है ये! उल्टा बैठकर स्कूटी चलाते शख्स का वीडियो वायरल, भड़क उठे लोग
Scooty Stunt Video Viral : जानलेवा स्टंट करना कुछ लोगों का शौक बन चुका है। ऐसे कई लोग हैं जो खतरनाक स्टंट करते हैं और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर वाहवाही बटोरते हैं। स्टंट के चक्कर में कई लोगों की जान भी जा चुकी है लेकिन वीडियो बनाने के चक्कर में लोग अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालने से नहीं चूकते। अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग जमकर फटकार लगा रहे हैं।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स स्कूटी को गलत तरीके से चला रहा है और खतरनाक स्टंट कर रहा है। जिस सड़क पर यह शख्स स्टंट कर रहा है, वहां कई अन्य गाड़ियां भी आ और जा रही हैं। ये ना सिर्फ स्कूटी चालक बल्कि अन्य लोगों के लिए भी जानलेवा हो सकता था। शख्स स्कूटी पर आगे की बजाय पीछे की ओर मुंह करके बैठा हुआ है और नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है।
स्कूटी स्टंट का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @divyakumaari नाम की यूजर ने शेयर किया और लिखा, 'कैसे कैसे बेवकूफ लोग हैं, खुद तो मरते ही हैं साथ में दूसरे लोगों को भी परेशानी मे डालते हैं।' खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लगभग आठ लाख लोगों ने देखा है और हजारों की संख्या में लोगों ने कमेंट्स किए हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इन जैसे छपरियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि ये खुद नहीं मरते, बेकसूर लोगों को नुकसान पहुंचाते हैं। एक अन्य ने लिखा कि कौशल तो है बंदे में पर गलत जगह प्रदर्शन कर रहा है। एक ने लिखा कि चलाएं, करतब करें कोई बात नहीं लेकिन जंगल या सुनसान रास्ते पर चले जाएं! एक ने लिखा कि इनकी रात तो पुलिस थाने में बीतनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : पंकज उधास का अजीब फैन! दो साल तक सुनता रहा एक ही गाना, पड़ोसी तक हो गए थे परेशान
एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि निहायत ही मूर्ख आदमी है ये, खुद भी मरेगा और दूसरों को भी मारेगा। एक ने लिखा कि ये नौटंकी करने से इनको कौन सा मेडल मिल जाएगा? एक अन्य ने लिखा कि शायद ये पहले सर्कस में था और सब सीधे स्वर्ग में जाने की तैयारी कर रहा है।