जब लड़की को देख खराब हुई 'रोबोट की नीयत', सरेआम करने लगा छेड़खानी; कैमरे में सब कुछ हुआ रिकॉर्ड
Saudi Arabia Humanoid Robot : दुनिया में तेजी से टेक्नोलॉजी बढ़ रही है, इंसानों के जैसे दिखने वाले रोबोट बनाए जा रहे हैं, जिन्हें कई तरह के कामों के लिए उपयोग किए जाने की योजना है। हाल ही में सऊदी अरब के पहले ह्यूमनॉइड रोबोट को लॉन्च किया गया। हालांकि इस रोबोट की एक हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसको लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं ।
सउदी अरब में बने पहले ह्यूमनॉइड रोबोट का नाम 'एंड्रॉइड मुहम्मद" रखा गया है। यह रोबोट दिखने में एक इंसान की तरह है। लॉन्च के बाद एक महिला पत्रकार जब इस रोबोट के पास खड़ी होकर रिपोर्टिंग कर रही थी, तो रोबोट उन्हें गलत तरीके से छूता दिखाई दिया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पत्रकार रिपोर्टिंग कर रही थीं, तभी रोबोट पीछे से उन्हें छूने लगा। इससे वह असहज हो गईं। हालांकि इसके बाद भी उन्होंने अपनी रिपोर्टिंग जारी रखी लेकिन कुछ लोगों के कैमरे में रोबोट की हरकत रिकॉर्ड हो गई।
देखिए वीडियो
हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रोबोट ने कैसे और क्यों पत्रकार को छूने की कोशिश की। कहीं इसमें कोई गलती तो नहीं है या रोबोट को हैंडल करने वाले ने कोई शरारत तो नहीं की है। सोशल मीडिया पर इस पर तमाम लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर आए कमेंट्स
एक ने लिखा कि इस रोबोट को किस मकसद से बनाया गया है? एक ने लिखा कि वाकई जांच होनी चाहिए कि आखिर रोबोट ने ऐसा क्यों किया? कैसे वह किसी को गलत तरीके से छू सकता है? एक ने लिखा कि हो सकता है कि इसमें किसी की शरारत हो।
यह भी पढ़ें : पानी छूते ही बीमार हो जाती है लड़की, दुनियाभर में केवल 37 लोगों को है ऐसी दुर्लभ बीमारी
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने रोबोट का वीडियो शेयर कर आरोप लगाया है कि उसे महिला रिपोर्टर के साथ छेड़खानी की है। कुछ लोगों ने तो यह भी कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए।