Viral Video : बरात पर लुटाए 20 लाख रुपये! JCB पर चढ़ नोट उड़ाने का वीडियो वायरल
Siddharth Nagar News : शादियों का मौसम चल रहा है। कयास लगाये जा रहे हैं कि सिर्फ नवंबर और दिसंबर में ही 48 लाख शादियां होने वाली हैं। जब इतनी शादियां होंगी तो कुछ दिलचस्प और चौंकाने वाले मामले सामने आएंगे ही। सिद्धार्थनगर के देवलहवा गांव में शादी के दौरान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो की चर्चा दूर-दूर तक हो रही है।
शादी में करीब बीस लाख रुपये के नोटों की गड्डियां हवा में उड़ाई गईं। बरात में शामिल लोग छत और जेसीबी पर चढ़कर नोटों की गड्डियां हवा में उड़ा रहे थे। किसी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और अब यह वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कई लोग हवा में नोटों को उछाल रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, लड़के के घर वाले सौ, दो सौ और पांच सौ रुपये के नोटों को हवा में उड़ा रहे थे। इसके लिए एक जेसीबी भी बुलाई थी। कुछ इस पर खड़े थे तो कुछ छत पर खड़े थे और नोट उड़ा रहे थे। वहीं कई लोग इन नोटों को बीनने के लिए एकत्रित हुए थे।
यह भी पढ़ें : दूल्हे के निकाह में प्रेमिका ने भेजी अंतरंग तस्वीरें, बर्दाश्त नहीं कर पाई थी बेवफाई
सोशल मीडिया पर आ रहे कमेंट्स
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इतने बड़े दानी है तो कुछ गरीब बच्चियों की शादी करवा देते, दिखावा करने से क्या मिला। एक अन्य ने लिखा कि जांच की जानी चाहिए कि इतनी बड़ी रकम आई कहां से? और इसका स्रोत क्या है? एक अन्य ने लिखा कि इसी पैसे को दान भी तो किया जा सकता था?
यह भी पढ़ें : स्टार्टअप के लिए फंड जुटाने का गजब तरीका, ऑटो वाले के कायल हुए लोग
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए, इतनी बड़ी संख्या में नोट उड़ाना गलत बात है। एक अन्य ने लिखा कि दिखावा इंसान से क्या नहीं करवा रहा है। अगर इसी पैसे को दान में दे देते, या किसी गरीब की शादी करवा देते तो खूब दुआ मिलती।
बता दें कि सिद्धार्थनगर पुलिस ने कहा है कि महोदय, संदर्भित प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक थाना सिद्धार्थनगर को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।