होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

बिना पढ़े SSC-JE कैसे करें पास? टीचर ने बताए दो अचूक तरीके; जमकर हो रहा वायरल

Crack SSC JE Exam : ऑनलाइन क्लास के दौरान एक छात्र ने टीचर से पूछा कि बिना पढ़े SSC JE परीक्षा कैसे पास करें? टीचर इसके जवाब में दो मजेदार तरीके बताए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
02:18 PM Mar 19, 2024 IST | Avinash Tiwari
Advertisement

Crack SSC JE Exam : कोरोना काल के बाद से ही ऑनलाइन पढ़ाई का चलन तेजी से बढ़ा है। तकनीक के माध्यम से एक साथ हजारों बच्चे क्लास अटेंड करते हैं और कमेंट कर अपने शिक्षकों के साथ मस्ती मजाक भी करते हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला टीचर एक बच्चे के अजीब सवाल का गजब जवाब देती दिखाई दे रही हैं।

Advertisement

बच्चे ने पूछा अजीब सवाल

ऑनलाइन क्लास के दौरान एक छात्र टीचर से एक अजीब सवाल पूछ बैठा। छात्र ने पूछा कि बिना पढ़े SSC - JE की परीक्षा कैसे पास करें। सवाल अटपटा था लेकिन टीचर ने जो जवाब दिया वह खूब वायरल हो रहा है। अब टीचर ने जिस तरह जवाब दिया वो देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है।

टीचर ने दिया गजब जवाब

टीचर ने बोर्ड पर लिखा कि SSC JE और कहा कि ये सवाल आप 2023 में पूछ रहे हैं तो उसने SSC JE 2023 लिख दिया। इसके बाद सभी को सेलेक्ट कर डिलीट कर दिया और कहा कि SSC JE 2023 को क्लियर करने का यह पहला तरीका है। इसके बाद टीचर ने दूसरा तरीका बताया।

टीचर ने कहा कि AC का तापपान 16 पर कर लीजिए और एक अच्छा ब्लैंकेट ले लीजिए। एक अच्छा गद्दा ले लीजिए। आराम से सो जाइये और जब आप अच्छे से सो जायेंगे तो आपको अच्छे सपने आएंगे। इसी सपने में आप SSC JE की परीक्षा बिना पढ़े पास कर लीजिए। ये दो सबसे आसान तरीके हैं।

Advertisement

वायरल हो रहा है वीडियो


यूट्यूब पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोगों के खूब कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा कि मैडम ने तो एक झटके में कई छात्रों की समस्या का समाधान कर दिया। एक ने लिखा कि सवाल पूछने वाले का मोए-मोए हो गया। एक ने लिखा कि मैं तो इस तरह दो बार UPSC पास कर चुका हूं, ये अचूक तरीका है। जरूर अपनाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : ‘बीजेपी के विज्ञापन में दिखी लड़की निकली कांग्रेस की वोटर’, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो

एक ने लिखा कि मैडम को सभी लोग धन्यवाद कहो, उन्होंने कितनी आसानी से परीक्षा पास करने का तरीका बता दिया है। एक ने लिखा कि मुझे तो समझ नहीं आ रहा है कि आखिरकार मैडम ने अपनी हंसी कैसे रोकी? एक ने लिखा कि इतना अच्छा मजाक वो भी इतना अधिक सीरियस होकर, कमाल है मैडम जी!

बता दें कि वीडियो को Tanuja Singh Parmar नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है जिसे तीन मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं।

Open in App
Advertisement
Tags :
Trending NewsViral Video
Advertisement
Advertisement