Viral Video: इस बात पर SDM को आया गुस्सा, कहा- 'अगर अगली बार इस तरह से बात की तो खिंचवाकर थाने में बैठा दूंगी'
Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो हरदोई की एसडीएम सदर का है। सरकारी अस्पताल पहुंचने के बाद एसडीएम ने सीएमओ को फोन किया। फोन पर उन्होंने कहा कि अपने डॉक्टर्स को मैनर्स सिखा दीजिए।
अगर अगली बार ऐसा हुआ तो खिंचवाकर थाने में बैठा दूंगी। एसडीएम द्वारा फोन पर की जा रही यह बातें किसी ने अपने फोन से कैमरे में कैद कर लीं और सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Video Viral) कर दी।
अभी पढ़ें – MP News: थाने से कार ले उड़े चोर, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
भर्ती युवती के बयान लेने गई थीं एसडीएम
जब मामले की जांच की गई तो कुछ अलग ही मामला निकल कर आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिले में एक युवती ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी। युवती को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने मामले की जानकारी प्रशासन को दी तो हरदोई की एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला उसके बयान दर्ज करने के लिए अस्पताल पहुंची थीं। वह सीधे इमरजेंसी विभाग में गईं।
डॉक्टर ने न बैठने के लिए कहा, न सही से जवाब दिया
आरोप है कि यहां तैनात इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने एसडीएम को बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं दी। इतना ही नहीं जब खड़े होकर ही एसडीएम ने युवती की हालत और इलाज के बारे में पूछा तो वह डॉक्टर कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दे पाया। इस पर एसडीएम का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने तत्काल जिले के सीएमओ को फोन मिलाया। फोन पर पहले तो एसडीएम ने डॉक्टर के बारे में पूछा।
‘डीएम साहब को लिख कर दूंगी’
इसके बाद एसडीएम ने सीएमओ को फोन पर कहा, ‘अपने डॉक्टर्स को मैनर्स सिखाइए। कल मैं लिखकर डीएम साहब को दूंगी। चंद्रकांत नाम है न… ये किस पोस्ट पर हैं। इनको तो मैं बाद में देखूंगी। और अगली बार से अगर इस तरह से बात की तो खिंचवाकर डॉक्टर को थाने में बैठा दूंगी।’ इसी दौरान कमरे के गेट के पास खड़े किसी व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें