ट्रेन में फोन चलाना पड़ा भारी, खिड़की पर बच्ची के हाथ से मोबाइल छीनने का वीडियो वायरल
Viral Video: रिक्शा, मेट्रो के गेट पर या ट्रेन की खिड़की पर फोन चलाते समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ट्रेन के अंदर एक बच्ची फोन में कुछ देख रही है। वह विंडो सीट पर बैठी हुई है, इसी वक्त एक शख्स आता है और इस बच्ची से फोन छीनकर भाग जाता है। इस पूरी वारदात में महज कुछ सेकेंड लगे, बच्ची समझ नहीं पाती है कि आखिर क्या हुआ।
क्या है वायरल वीडियो?
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो रात के समय का है। वीडियो किसी रेलवे स्टेशन का है, जिसमें दो बच्चियां अपनी सीट पर बैठी दिख रही हैं। एक लड़की विंडो के बिल्कुल बराबर में बैठी है। उसी वक्त एक आदमी खिड़की से एक लड़की से फोन छीनने की कोशिश करता है। ये सारा माजरा एक कैमरे में कैद हो गया। इस वीडियो के सामने आने के बाद पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: Video: दिल्ली मेट्रो में लड़की के साथ युवक कर रहे थे बदतमीजी! बचाने गए शख्स की कर दी पिटाई
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ट्रेन की खिड़की के पास लटका हुआ है। वीडियो को देखकर लगता है कि ट्रेन चल रही है। इसी चलती ट्रेन में ये शख्स लड़की का मोबाइल जबरदस्ती छीनने की कोशिश कर रहा है। इस दौरान लड़की अपना फोन बचाने की पूरी कोशिश करती है। इस बीच वो चिल्लाती है 'मम्मी मेरा फोन, मेरा फोन ले गया, छोड़ मेरा फोन' लेकिन वह अपना फोन बचाने में कामयाब नहीं हो पाती। ये चोर फोन छीनकर भाग जाता है। ये सब इतनी तेजी के साथ हुआ कि वहां पर मौजूद कोई भी कुछ समझ नहीं पाता है।
सोशल मीडिया एक्स पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि 'ट्रेन में चढ़ते समय सावधान रहें'। इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई कि ये कहां का है, लेकिन लगातार इसको शेयर किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: भूतड़ी अमावस्या के दिन लगा भूतों का मेला, रातभर होती रही पेशी; देखें वीडियो