एयरपोर्ट का नाम ठीक से ना लेने पर फ्लाइट में ही भड़के बीजेपी नेता, वीडियो वायरल
Veer Savarkar International Airport: भाजपा नेता सुनील देवधर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में वह इंडिगो फ्लाइट अटेंडेंट को एयरपोर्ट का नाम ठीक से लेने की नसीहत दे रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने सोशल मीडिया पर इंडिगो से भी इसकी शिकायत की और एयरपोर्ट का नाम पूरा और ठीक तरीके से अनाउंस करने की बात कही।
बीजेपी नेता का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी नेता सुनील देवधर फ्लाइट अटेंडेंट से कह रहे हैं कि इस एयरपोर्ट का नाम वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। जैसे आप इंदिरा गाँधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा कहते हैं, अंडमान में आने के बाद सावरकर जी का नाम लेना चाहिए।
वीर सावरकर के नाम की घोषणा क्यों नहीं?
इसके साथ ही बीजेपी नेता ने अन्य यात्रियों से भी पूछा कि क्या आप लोग इस बात से सहमत हैं? यात्रियों ने भी इस पर सहमति जताई। इस वीडियो को शेयर कर सुनील देवधर ने लिखा कि एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त हवाई अड्डे के नाम की घोषणा करते हैं। जैसे, दिल्ली आने पर इंदिरा का नाम लिया जाता है, हैदराबाद आने पर राजीव का।तो फिर पोर्ट ब्लेयर पहुंचने पर वीर सावरकर के नाम की घोषणा क्यों नहीं की गई?
इंडिगो से शिकायत करते हुए बीजेपी नेता ने उड्डयन मंत्रलाय से भी मामले को तुरंत संज्ञान लेने के लिए कहा है। इस वीडियो पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक ने लिखा कि एयरपोर्ट का नाम वह ठीक से क्यों नहीं ले रहे हैं? ये तो गलत बात है। इस पर स्पष्टीकरण मांगा जाना चाहिए।
इसके साथ कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अंडमान निकोबार जाने वाले बीजेपी नेता भी कभी इस मुद्दे को नहीं उठा पाए। यहां तक कि प्रभारी, मंत्री आदि लोगों ने भी कभी इस पर आपत्ति नहीं जताई, क्यों?
यह भी पढ़ें : एक की वजह से चली जाती है कई चीटियों की जान, जानिए हैरान कर देने वाला कारण
दरअसल अंडमान निकोबार में मौजूद एयरपोर्ट को पोर्ट ब्लेयर भी कहा जाता है, इसके साथ ही इस एयरपोर्ट का नाम वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी है। बीजेपी नेता सुनील देवधर ने एयरपोर्ट का पूरा नाम 'वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट' ना लिए जाने पर आपत्ति जताई है, जिसका वीडियो सामने आया है।