whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

महाकुंभ में बिछड़ी पत्नी मिली तो रोते-रोते किया प्रपोज..बोला-‘तेरे प्यार में मैं कभी कुत्ता...

Maha Kumbh Viral Video : महाकुंभ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में महाकुंभ में बिछड़े पति-पत्नी का दोबारा मिलाप हो रहा है। पत्नी को सामने देखते ही पति की भावनाएं उमड़ आईं।
09:16 AM Feb 12, 2025 IST | Avinash Tiwari
महाकुंभ में बिछड़ी पत्नी मिली तो रोते रोते किया प्रपोज  बोला ‘तेरे प्यार में मैं कभी कुत्ता

Mahakumbh Viral Video : प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है। करोड़ों लोग इस आयोजन में शामिल हो चुके हैं और अभी भी बड़ी संख्या लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। भीड़ के बीच कई लोग बिछड़ गए और अपनों की तलाश में दुखी दिखाई दिए। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमें एक पति अपनी पत्नी के बिछड़ने पर दुखी थी और वापस मिलने पर अजीब तरीके से प्रपोज कर रहा है।

Advertisement

वायरल वीडियो महाकुंभ का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स, महिला के सामने खड़ा है और भावुक है। दोनों पति-पत्नी हैं और भीड़ में बिछड़ गए थे। दोनों दुखी थी और एक दूसरे की तलाश कर रहे थे। किसी तरह घंटों बाद दोनों मिले तो पति की भावनाएं उमड़कर सामने आ गईं। पत्नी को सामने देखते ही पति रो पड़ा।

रोते हुए पति कह रहा है कि मेरे दांत टूट गए हैं लेकिन प्यार तो है ही ना। पत्नी को गले लगाते हुए शख्स ने कहा कि मन कभी बूढ़ा नहीं होता बल्कि मन हमेशा जवान ही रहता है। इस पर वहां मौजूद लोगों ने कहा कि चलो अब आप लोग मिल गये हो तो एक गाना ही सुना दो, इस पर शख्स ने कहा, 'तेरे प्यार में मैं कभी कुत्ता बना तो कभी कमीना।'

Advertisement

Advertisement

वीडियो पर आ रहे कमेंट्स

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि सात फेरे सात जन्मों के लिए होते हैं, इसीलिए दोबारा मिल गई। एक ने लिखा कि दूर होने पर समझ आता है कि इंसान की वैल्यू क्या होती है। एक ने लिखा कि हमसफर कैसा भी हो, अगर साथ देने वाला है तो जिंदगी आसान हो जाती है। एक अन्य ने लिखा कि सच्चे पति-पत्नी की यही मिसाल और यही निशानी है, जीवन में सोना चांदी भले ही कम हो लेकिन प्यार ऐसा ही होना चाहिए।

यह भी पढ़ें : 5 सालों तक नहीं नहाया डॉक्टर, अब बताए फायदे तो चौंक गई दुनिया!

एक ने लिखा कि पति तो बहुत खुश है लेकिन पत्नी के चेहरे पर कोई खुशी नहीं है। एक अन्य ने लिखा कि दोनों के बीच काफी प्यार है और इसे देखकर मुझे अतिप्रसन्नता हो रही है। एक अन्य ने लिखा कि महाकुंभ में इस बात पुलिसवाले किसी को बिछड़ने ही नहीं दे रहे। थोड़ी ही देर में खोजकर ले आते हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो