'मैं रेल मंत्री नहीं' खचाखच भरी ट्रेन को लेकर लड़की ने की शिकायत, TTE का जवाब हो गया वायरल
Indian Railway Viral Video : ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के कारण कई बार टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को भी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो भी वायरल हो चुके हैं। स्लीपर कोच ही नहीं बल्कि थर्ड और सेकंड AC में भी यात्रियों की संख्या अधिक होने की शिकायत कई बार की जा चुकी है। अब ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है।
स्टेशन पर खड़ी लड़की का वीडियो वायरल
वीडियो में एक लड़की प्लेटफॉर्म पर खड़ी दिखाई दे रही है। वह शिकायत कर रही है कि ट्रेन में इतनी भीड़ है कि वह चढ़ ही नहीं पा रही है। लड़की ने कहा कि ट्रेन में इतने सारे पुरुषों की भीड़ है तो महिलाएं कैसे सुरक्षित महसूस कर सकती हैं? उनके साथ खड़े होने में भी ठीक नहीं लगता। लड़की ने यह शिकायत ट्रेन के गेट पर खड़े TTE से की थी।
लड़की की शिकायत सुनने के बाद TTE ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि मैं इसके लिए क्या कर सकता हूं? मैं और अधिक ट्रेनें तो नहीं चलवा सकता क्योंकि मैं रेल मंत्री तो नहीं हूं। इस पर लड़की ने जवाब देते हुए कहा कि आपको केवल अपनी सुरक्षा की चिंता है, महिलाओं या यात्रियों की सुरक्षा की नहीं।"
बताया जा रहा है कि मामला 22969 ओखा वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का है। यह वीडियो वायरल हो गया और इस पर अब तमाम लोगों के तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा कि रेलवे में बढ़ते यात्रियों को देखते हुए बड़े बदलाव की जरूरत है। एक अन्य ने लिखा कि वाकई देश की जनता को बुलेट ट्रेन नहीं बल्कि सामान्य ट्रेनों में सीट की जरूरत है।
यह भी पढ़ेंं : बाबा साहब के पास कितनी डिग्रियां और किताबें थीं? गिनते-गिनते थक जाएंगे आप
एक ने लिखा कि स्लीपर और जनरल कोच की संख्या बढ़ाने की जगह भारतीय रेल अब सिर्फ वंदे भारत पर फोकस कर रही है। एक ने लिखा कि देश में चाहे जितनी वंदे भारत ट्रेन चला दी जाएं लेकिन इस समस्या का समाधान हाई फाई ट्रेनें नहीं हैं। जनरल कोच और स्लीपर कोच बढ़ाए जाने की कोशिश करनी चाहिए।