Video: 30 साल से नौकरानी का बेटा उड़ाएगा विमान, पायलट बनते ही गले लगाकर हुईं भावुक
Viral Video : बच्चों को पढ़ाकर लिखाकर कुछ बनाने के लिए मां बाप दिन रात मेहनत करते हैं। कुछ ऑफिस में नौकरी करते हैं तो कुछ नौकरानी का काम करती हैं। दिल छू लेने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला विमान के अंदर अपने बेटे को पायलट की ड्रेस में देखकर भावुक होती दिखाई दे रही है।
सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म 'X' पर @Brink_Thinker नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसमें मां और बेटे को कॉकपिट के बाहर गले मिलकर रोते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला जब विमान में बोर्ड करने लगी तो स्टाफ ने इशारे से उसके बेटे को दिखाया, जो हाथ में गुलदस्ता लेकर खड़ा था।
बेटे को देखते ही मां का पहला रिएक्शन
महिला ने जैसे ही अपने बेटे को पायलट के तौर पर देखा तो वह खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाई और रो पड़ी। बताया गया कि महिला ने अपने बेटे को पढ़ा लिखाकर कुछ बनाने के लिए 30 साल तक नौकरानी के तौर पर काम किया। इसके बाद जब उसका बेटा पायलट बन गया तो उसने मां का टिकट उसी विमान में बुक किया, जिसे वो उड़ाने वाला था।
वीडियो में मां अपने बेटे को गले लगाकर चूमती दिखाई दे रही है। उसके चेहरे पर खुशी के भाव है। करीब डेढ़ मिनट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को दो लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। वीडियो देखने के बाद लोग अपनी राय भी दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : साउथ कोरियन महिला ने जलेबी खाकर दिया गजब रिएक्शन, वायरल हो रहा पोस्ट
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि कई माताएं अपने बच्चों के लिए बहुत कुछ त्याग करती हैं। एक ने लिखा कि इस मां की खुशियों को कोई और नहीं समझ सकता है क्योंकि नौकरानी के तौर परकाम करते हुए उसके दुःख को किसी और ने नहीं समझा होगा। एक अन्य ने लिखा कि इस वीडियो को देखते हुए मेरी आंखों में आंसू आ गये।