होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

'वोदका' का शौकीन है ये रोबोट, चलाने के लिए डीजल-पेट्रोल या बैटरी की जरूरत नहीं

Vodka Powered Robots: आज के समय में ऐसे बहुत सारे रोबोट आ गए हैं जो बहुत ही अनोखे हैं, अब हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने एक ऐसा अलग और अनोखा रोबोट बनाया है जिसे चलाने के लिए ईंधन और बैटरी की नहीं बल्कि शराब की जरूरत है...
01:14 PM Dec 02, 2024 IST | Hema Sharma
Advertisement

Vodka Powered Robots: आज के समय में इतने ज्यादा रोबोट आ चुके है जिनके कारनामे इंसान को चकित कर देते हैं। कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि आने वाला समय इंसानों का नहीं बल्कि रोबोट का ही होने वाला है। अब देखिए न ऐसे कई सारे डिपार्टमेंट हैं जहां पहले व्यक्ति के द्वारा काम किया जाता था, लेकिन आज के समय में वो जगह रोबोट ने ले ली है। हम आपको एक ऐसे ही रोबोट के बारे में बताने जा रहे हैं जो न तो पानी से चलता है और न बिजली या किसी ईंधन से बल्कि शराब से चलता है। आइए जान लेते हैं इसके बारे में डिटेल से...

Advertisement

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने डिजाइन किया ये रोबोट

इस अनोखे रोबोट को हार्वर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने डिजाइन किया है। ये एक ऐसा क्रांतिकारी रोबोट है जो वोदका को ईंधन के रूप में उपयोग करता है। जिन्होंने इस रोबोट को डिजाइन किया है उन्होंने यह प्रेरणा दूध में चीरियोस के चिपकने के पीछे के भौतिकी से ली है। ऐसे में ये बाकी रोबोट से काफी अलग और खास बन जाता है।

यह भी पढ़ें:भारत का भूतिया गांव, जहां नहीं रहता एक भी इंसान, 172 सालों से पड़ा है वीरान

डीजल-पेट्रोल या बैटरी से नहीं शराब से चलता है ये

ये रोबोट बेहद खास है, क्योंकि ये न तो डीजल से चलता है और न ही पेट्रोल से और न ही इसे बैटरी की जरूरत है। आपको बता दें कि ये रोबोट शराब से चलता है वो भी स्पेशल ब्रांड की जिसका नाम है वोदका। मारंगोनी प्रभाव का लाभ उठाकर, ये रोबोट बिना मोटर या बैटरी के पानी की सतह पर चलने में सक्षम हैं। न्यू साइंटिस्ट की रिपोर्ट के अनुसार , यह नवाचार पर्यावरण सफाई, चिकित्सा वितरण प्रणाली और सटीक रोबोटिक्स में महत्वपूर्ण प्रगति ला सकता है।

Advertisement

कैसे करता है ये काम

शराब से रोबोट ऑपरेट होने की कहानी सामने आई है जो काफी हैरान करने वाली है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने इस रोबोट का निर्माण किया है जो तरल पदार्थ वोदका से चलता है जो पानी के साथ मिलकर एक बल उत्पन्न करता है और इससे रोबोट को गति मिलती है। ये रोबोट नियंत्रित मात्रा में वोदका छोड़ते हैं, जिससे प्रणोदन बल उत्पन्न होता है, जिससे वे पानी पर कुशलतापूर्वक आगे बढ़ता है। इन रोबोटों के माध्यम से पानी पर फैले तेल या खतरनाक पदार्थों को साफ किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 20 साल बाद कब्र से कंकाल निकाल गिटार बनाने वाला कौन? जो कहलाता है YouTube प्रिंस

Open in App
Advertisement
Tags :
science news hindiTrending Newstrending news hindiWeird news
Advertisement
Advertisement