होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Weird Jobs: रोने से लेकर सोने तक, ये हैं 5 अजीबो-गरीब नौकरियां!

Weird Jobs: क्या आप जानते हैं सोने, रोने या गले मिलने तक के लिए कई कंपनियां पैसे देती हैं। दुनिया में ऐसी अजीबो-गरीब नौकरियां भी हैं जो कुछ न करने के लिए भी मोटी सैलरी देती हैं, आइए 5 अजीबो-गरीब नौकरियों के बारे में जानते हैं।
12:36 PM Dec 04, 2024 IST | Simran Singh
दुनिया में अजीबो-गरीब नौकरियां
Advertisement

Weird Jobs: कैसा हो कि आपको कोई कहे कि "बेटा आराम से सो जाओ हम तुम्हें सोने के पैसे देंगे" या फिर सिर्फ थोड़े आंसू बहाने के लिए ही हजारों रुपये मिले या बिना कोई डिग्री के आप आराम करने की नौकरी और उस पर अच्छा खासी सैलरी उठा सकेंगे, तो आप कैसा महसूस करेंगे? शायद जवाब ये ही होगा कि इससे बेहतर नौकरी कोई दूसरी हो ही नहीं सकती है। अगर ये जानकर आप भी सोच रहे हैं कि इस तरह की नौकरी होनी चाहिए थी, तो यकीन मानिए इस तरह की नौकरी होती है।

Advertisement

जी हां, दुनिया में अजीबो-गरीब नौकरियों में ऐसी जॉब हैं जिसमें सोने, रोने या गले मिलने के लिए कंपनी पैसे देती है। इतना ही नहीं, इस तरह की नौकरी में कंपनी की ओर से अच्छे खासे पैसे भी चुकाए जाते हैं। आइए दुनिया की अजीबो-गरीब नौकरियों के बारे में जानते हैं।

अजीबोगरीब नौकरियां (Weird Jobs in the World)

प्रोफेशनल स्लीपर (Professional Sleeper)

अजीबोगरीब नौकरियां में एक नौकरी सोने की है। इसमें आपको घंटों सोने के लिए पैसे दिए जाते हैं। ये जानकर शायद हैरानी हो रही हो लेकिन ये सच है कि प्रोफेशनल स्लीपर की जॉब भी होती है। दिनभर सिर्फ सोकर पैसे कमाए जा सकते हैं। फिनलैंड के एक होटल में प्रोफेशनल स्लीपर को हायर किया जाता है। इस जॉब के तहत कर्मचारी को हर रात होटल के सभी रूम में सोना होता है और बिस्तर के कंफर्ट का रिव्यू देना होता है। होटल अपने ग्राहकों से कोई शिकायत सुनना नहीं चाहते हैं, जिस वजह से प्रोफेशनल स्लीपर को हायर करते हैं।

प्रोफेशनल मॉर्निंग (Professional Mourning)

रोने के लिए भी आपको अच्छे खासे पैसे मिल सकते हैं। दरअसल, दक्षिण पूर्व एशिया में ऐसी कई कंपनियां हैं जो प्रोफेशनल माफी मांगने वाले और अंतिम संस्कार में रोने वाले लोगों को नौकरी पर रखती हैं। इसके लिए करीब 8 हजार रुपये सैलरी भी देती है। यहां नौकरी करने वाले को अंतिम संस्कार के दौरान रोने के लिए जाना होता है। कहा जाता है कि मृतक की आत्मा को शांति देने के लिए रोने की एक परंपरा है, जिसके लिए प्रोफेशनल रोने वाले को हायर किया जाता है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- Ajab Gajab: किसी जानवर का दूध शराब-सा नशीला, तो किसी का जहर-सा जहरीला!

रेंटल बॉयफ्रेंड (Rental Boyfriend)

बॉयफ्रेंड बनकर रहने की भी नौकरी होती है। इसके लिए भी अच्छी खासी सैलरी मिलती है। जापान के टोक्यो शहर में रेंट पर बॉयफ्रेंड हायर किया जाता है। दरअसल, यहां के लोग अपना अकेलापन दूर करने के लिए किराये का बॉयफ्रेंड लेते हैं और उनके साथ घूमते-फिरते और खाते पीते भी हैं, जिसका खर्चा हायर करने वाले ही करते हैं। जापान के अलावा दूसरे देशों में भी रेंटल बॉयफ्रेंड की नौकरी शुरू हो चुकी है।

लाइन में लगने की नौकरी (Queuing Job)

जानकर हैरानी हो सकती है लेकिन ये सच है कि लाइन में खड़े होने की भी नौकरी होती है। कई कंपनियां है जो लोगों को लाइन में खड़े होने के लिए हायर करती हैं। एप्पल के प्रोडक्ट रिलीज से लेकर ब्लैक फ्राइडे सेल या अन्य किसी खास अवसर पर कंपनियों द्वारा खड़े होने के लिए हायर किया जाता है। इसके लिए अच्छे खासे पैसे भी दिए जाते हैं।

प्रोफेशनल कार वॉचर (Professional Car Watcher)

दुनिया की अजीबो-गरीब और आसान नौकरियों में से एक कार वॉच की जॉब है। इसमें आपको कुछ नहीं करना बस ये देखना है कि कार सही जगह खड़ी है या फिर नहीं। सरल भाषा में कहें तो आपको सिर्फ कार की निगरानी करनी है और इसके लिए अच्छे खासे पैसे मिल सकेंगे।

ये भी पढ़ें- आंखें बाहर निकाल लेती है ये महिला, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, देख डर जाएंगे आप

Open in App
Advertisement
Tags :
ajab gajabAjab Gajab NewsTrending Newsweird jobs
Advertisement
Advertisement