whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दुनिया की ‘मोस्ट वांटेड’ गर्लफ्रेंड, रिजेक्ट कर चुकी 5000 लड़के, 15 सवालों के जवाब

Weird News : एक लड़की को 5000 लड़कों ने अपना प्रपोजल भेजा कि वह बॉयफ्रेंड बनना चाहते हैं लेकिन ये लड़की ने एक भी लड़के का प्रपोजल को एक्सेप्ट नहीं कर पाई।
03:04 PM Jan 29, 2025 IST | Avinash Tiwari
दुनिया की ‘मोस्ट वांटेड’ गर्लफ्रेंड  रिजेक्ट कर चुकी 5000 लड़के  15 सवालों के जवाब

Weird News : आज कल लोग रिश्ते बनाने और तोड़ने में काफी सहज हो गए हैं। खास तौर पर बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के मामले तो कुछ कहा ही नहीं जा सकता कि कब कौन किसका बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड बन जाए। इन सबके बीच 'दुनिया की मोस्ट वांटेड गर्लफ्रेंड' की खूब चर्चा हो रही है। यह लड़की एक दो नहीं बल्कि पांच हजार लड़कों को रिजेक्ट कर चुकी है। लगभग 5000 लड़कों ने 15 सवालों वाला एक फॉर्म भरा और इसके बाद उसने सभी को रिजेक्ट कर दिया।

Advertisement

नीदरलैंड की रहने वालीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर वेरा डिज्कमांस ने अपने प्रेमी की खोज के लिए 15 सवालों की एक लिस्ट तैयार की। लगभग 5000 लड़कों ने वेरा डिज्कमांस का प्रेमी बनाने की इच्छा जताई थी लेकिन हैरानी की बात है कि 5000 हजार लड़कों के आवेदन के बाद भी वेरा डिज्कमांस अकेली हैं। उन्हें अभी तक उनका हमसफर नहीं मिल सका है।

5000 लड़कों ने दिया आवेदन और फिर...

वेरा डिज्कमांस फिलहाल लंदन में रह रही हैं और सोशल मीडिया पर उनके सात मिलियन से अधिक फॉलोअर हैं। डिज्कमांस ने कहा, "मुझे लगभग 5,000 आवेदन प्राप्त हुए थे लेकिन उनमें से मुझे केवल तीन लड़के ही सही लगे। तीनों के साथ मैं डेट पर गई लेकिन उनमें से किसी के साथ भी रिलेशन बनाने में असफल नहीं रही। मैं अभी भी सिंगल हूं।"

Advertisement

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vera Dijkmans (@veradijkmans)


वेरा डिज्कमांस ने कहा कि मैं इन सबके बावजूद निराश नहीं हूं क्योंकि मैं अपने इस प्रयोग को सफल मानती हूं क्योंकि मैं जो चाहती हूं, उसके बारे में स्पष्ट रूप से बता सकी और यह भी देख सकी कि कौन उस मापदंड पर खरे उतरते हैं। दिमाग में ये सवाल आना जायज है कि कैसे इस लड़की ने 5000 पुरुषों में से उन तीन को खोजा, जिनके साथ वह डेट पर गई।

Advertisement

यह भी पढ़ें : अमेरिका में गुरुद्वारा में क्यों घुसी पुलिस? विरोध में उतर गए सिख; ये है वजह

बॉयफ्रेंड बनने के लिए डिज्कमांस के पास अजीबोगरीब आवेदन आए। करीब 5000 आवेदन को छांटने के बाद महज तीन पत्र ऐसे मिले, जिनसे मिलने के लिए वह उत्सुक हुई लेकिन बात आगे नहीं बढ़ पाई। डिज्कमांस ने लोगों को सलाह दी कि आपको कोई देर रात को ही मैसेज करे या डेट पर जाने के लिए कहे तो इसके लिए तैयार नहीं होना चाहिए। अगर यह प्लान से पहले से बना है तो आप जा सकते हैं। ये मेरे सबसे कठोर नियमों में से एक है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो